Friday, April 26, 2024
Breaking News
Home » मुख्य समाचार » ईवीएम हटाने की मांग को लेकर दिया धरना

ईवीएम हटाने की मांग को लेकर दिया धरना

कानपुरः जन सामना संवाददाता। नानाराव पार्क अम्बेडकर प्रतिमा सिल पर लोकतानित्रक जनतादल के तत्वावधान में दिये गये धरना के माध्यम से राष्ट्रपति को भेजे गये ज्ञापन में कहा गया कि पूरे देश की जनता में ईवीएम को लेकर अविश्वास पैदा हो गया है। देश अधिकांश राजनैतिक दलों व सामाजिक संगठनो द्वारा लगातार ईवीएम हटाकर मतपत्रों द्वारा मतदान कराये जाने की मांग होती आ रही है।
धरने में उपस्थित नेताओं ने कहा कि जब विश्व के अधिकांश देशों में मतपत्रों द्वारा चुनाव कराया जाता है तो भारत में ईवीएम क्यों, मतपत्रों से चुनाव कराया जाये, जिससे बेईमानी की सभी शंकाये समाप्त हो जायेगी। सरकार को तुरन्त आगामी 2019 के चुनाव मतपत्र के द्वारा सुनिश्चित किया जाना लोकतंत्र के लिए अच्छा होगा। कहा कि अधिकांश चुनाव में ईवीएम मे गडबउी की बात साने आयी है। जोरदार नारेबाजी करते हुए कार्यकर्ताओं ने कहा ईवीएम हटाओ, मतपत्र से चुनाव कराओ, लोकतंत्र बचाओ। इस अवसर पर विनोद पाल, शाकिर अली उस्मानी, प्रदीप यादव, चै0 रतीराम, कललू प्रसाद अम्बेडकर, इन्द्रपाल भारती, राहुल यादव, रामपाल सिंह, सीमा यादव, रमा मसीह, गया प्रसाद, पवन प्रजापति, शफी अब्बास, मो0 अली आदि मौजूद रहे।