Friday, April 26, 2024
Breaking News
Home » मुख्य समाचार » अभियान चलाकर गंगा को प्रदूषण मुक्त रखने की दिलाई शपथ

अभियान चलाकर गंगा को प्रदूषण मुक्त रखने की दिलाई शपथ

कानपुरः जन सामना संवाददाता। प्रान्तीय व्यापार मण्डल द्वारा लाल इमली तिकोनापार्क के पास जागरूकता अभियान चलाते हुए हर सप्ताह एक पौधारोपण, गंगा नीद में गंदगी व कूडा न फेकने, पाॅलीािीन की जगह कपडे के झोले प्रयोग करने व यातायात तथा जाम में वाहन इंजन बंद रखने की लोगों को शपथ दिलाई गयी।
इस अवसर पर राहगीरों को विभिन्न प्रकार के पौधे देकर उनसे वृक्षरोपण करने का कहा गया साथ ही लोगों को कपडे के थैले भी बांटे गये तथा बताया गया कि हम किस प्रकार अपनी जिम्मेदारियों को निभाकर गंगा को प्रदूषण रहित बना सकते है। कहा गया कि प्रकृति का संतुलन बना रहे इसके लिए पौधारोपण अत्यंत आवश्यक है। कहा सब व्यापारी वचनबद्ध है कि गंगा नदी को गंदा नही करेंगे और कानपुर को हरा भरा करने के लिए एक व्यक्ति एक वृक्ष योजना में आनलाइन पंजीकरण कराकर कानपुर को हरा-भरा करेंगे। पूजा बंसल ने कहा कि हमारी नई पीढी को पौधों एवं पर्यावरण का महत्व समझना होगा व पौधो की सुरखा के लिए भी कृत संकल्पित होना होगा। इस अवसर पर अंकुर गुप्ता, सुखबीर सिंह, आत्मजीत सिंह, संजय कुमार, संघू बाॅबी, जितेन्द्र सिंह, अमन वाष्र्णेय, पारस गुप्ता, विनय कुमार, अभिमन्यु गुप्ता आदि मौजूद रहे।