Thursday, April 17, 2025
Breaking News
Home » मुख्य समाचार » पर्यावरण दिवस पर काव्य गोष्ठी: वृक्ष लगाने का दिया सन्देश

पर्यावरण दिवस पर काव्य गोष्ठी: वृक्ष लगाने का दिया सन्देश

गाजियाबादः जन सामना ब्यूरो। विश्व पर्यावरण दिवस के अवसर पर कवि एवं पर्यावरणविद जगदीश मीणा के निवास स्थान वसुंधरा गाजियाबाद में ट्रू मीडिया साहित्यिक मंच के तत्वावधान में 10 कवियों ने संतुलित पर्यावरण पर जोर देते हुए प्रदूषण मुक्त भारत बनाने का संदेश देती सुन्दर एवं प्रेरणादायक कविताएँ पढ़ी, जिससे आम जन पर्यावरण के प्रति सचेत रहकर प्रकृति के संसाधनों का दुरुपयोग रोकें और उसके निदान सुनिश्चित करें। कार्यक्रम से पहले कवि एवं पर्यावरणविद जगदीश मीणा पर एक डाक्यूमेंट्री लघु फिल्म दिखाई गई जिसके निर्माता निर्देशक ट्रू मीडिया पत्रिका के संपादक डाॅ ओम प्रकाश प्रजापति हैं ।
कवियों द्वारा माँ शारदे की प्रतिमा के सम्मुख दीप प्रज्वलित करने के उपरान्त सरस्वती वंदना कवियत्री ममता लड़ीवाल ने अपने मधुर कंठ से की, कविता पाठ करने वाले कवियों में गीतकार डाॅ जय सिंह आर्या, मनोज कामदेव, सुन्दर सिंह, निर्देश शर्मा, संजय कुमार गिरि, जगदीश मीणा रहे। मंच का शानदार संचालन युवा कवि सर्जन शीतल ने बहुत ही लाजबाब अंदाज में किया। गोष्ठी के अंत में ट्रू मीडिया पत्रिका के मुख्य संपादक डाॅ ओमप्रकाश प्रजापति ने सभी का आभार व्यक्त किया।