Friday, April 26, 2024
Breaking News
Home » मुख्य समाचार » सिरसागंज पुलिस ने दो लुटेरो को असलाह सहित किया गिरफ्तार

सिरसागंज पुलिस ने दो लुटेरो को असलाह सहित किया गिरफ्तार

फिरोजाबाद, एस. के. चित्तौड़ी। विगत दिन थाना सिरसागंज पुलिस ने बैंक से रूपये निकाल कर ले जाने वालों को लूटने वाले गिरोह के दो लोगो को दबोच लिया। जिनके पास से लूट की नगदी सहित असलाह बाइक भी बरामद की है।
एसएसपी राहुल यादुवेन्द्र सिंह ने बताया कि पत्रकारो से रूबरू होते हुए बताया कि विगत दो मई 2018 को थाना सिरसागंज क्षेत्रान्तर्गत स्टेट बैंक आॅफ इण्डिया से एक महिला अपने पुत्र के साथ रूपये निकालकर ले जा रही थी, कि तभी रास्ते में अज्ञात बदमाशों द्वारा महिला के पुत्र से रूपयों का बैग छीनने का प्रयास किया लड़के के विरोध करने पर बदमाशों ने जान से मारने की नीयत से लड़के के सीने पर फायर कर रूपयों का बैग छीनकर फरार हो गये, जिसके सम्बन्ध में थाना सिरसागंज पर मुअस 332/2018, धारा-394/307 भादवि पंजीकृत किया गया था। उक्त घटना को गम्भीरता से लेने के बाद थानाध्यक्ष सिरसागंज फूलचन्द्र क्राइम ब्रान्च प्रभारी कुलदीप सिंह की टीम द्वारा सिरसागंज लूट से सम्बन्धित बदमाश किसी अन्य घटना की फिराक में नगला राधे मोड़ पर बने विश्राम स्थल पर खडे़ हैं, उक्त सूचना पर प्रभारी क्राइम ब्रान्च कुलदीप सिंह मय टीम के उक्त स्थान की ओर चल दिये तथा प्रभारी निरीक्षक, सिरसागंज को उक्त स्थान पर पंहुचने हेतु अवगत कराते हुए नगला राधे मोड़ पर पहंुचे तो देखा कि नगला राधे मोड़ पर बने विश्राम स्थल पर 02 व्यक्ति मोटर साईकिल पर बैठे हुए हैं, बैठे हुए व्यक्तिओं द्वारा पुलिस की गाड़ियों को देखते ही भागने का प्रयास किया गया किन्तु पुलिस टीम द्वारा दोनों बदमाशों को 12 जून को समय करीब 18ः45 बजे आवश्यक बल प्रयोग करके मौके पर ही पकड़ लिया गया। पकडे़ गये व्यक्तियों से सख्ती से पूछताछ की गई तो बताया कि हम दोनों ने अपने अन्य साथियों सहित कुछ दिन पहले सिरसागंज से गोली मारकर लूट की थी। अवैध तमुचा, कारतूस और चोरी की गई मोटर साईकिल है जो हमने फिरोजाबाद से चोरी की थी इसलिए हम दोनों लोग पकडे़ जाने के डर से यहंा से भाग रहे थे। अवैध असलाहों एवं चोरी की मोटर साईकिल बरामद होने के सम्बन्ध में थाना सिरसागंज में मुअस 405-406/2018, धारा-25 आम्र्स एक्ट एवं मुअस407/2018, धारा-41/102 सीआरपीसी, 411 भादवि पंजीकृत कराया गया है, तथा लूट में शामिल शानू पुत्र मोहर अली, नि0-कुरावली, मैनपुरी व शानू के साथी की गिरफ्तारी हेतु प्रयास किये जा रहे हैं। पकडे गये अभियुक्तो में थाना फरिहा के गांव कमालपुर निवासी इमामुद्दीन पुत्र कमरूदीन, आमिर पुत्र सलीम बताये गये। अभियुक्तो को पकडने वाली टीम में प्रभारी निरीक्षक, थाना सिरसागंज फूलचन्द्र मय टीम, उपनि कुलदीप सिंह आदि मौजूद रहे।