Friday, March 29, 2024
Breaking News
Home » मुख्य समाचार » अकबरपुर ईदगाह पहुंच डीएम व एसपी सहित जनप्रतिनिधियों ने दी ईद की बधाई

अकबरपुर ईदगाह पहुंच डीएम व एसपी सहित जनप्रतिनिधियों ने दी ईद की बधाई

ईद उल फितर पे्रम, भाईचारे व त्याग का त्योहार है जिसे हम सभी को मिल जुलकर आपसी सौहार्द व हर्षोउल्लास के साथ मनाना चाहिए: डीएम
कानपुर देहात, जन सामना ब्यूरो। जिलाधिकारी राकेश कुमार सिंह ने बाढ़ापुर रोड अकबरपुर स्थित बड़ी ईदगाह पहुंचे जहाॅं पर उन्होंने शहर काजी सहित नमाजियों को ईद की हार्दिक शुभकामनाएं देते हुए गले मिले। जिलाधिकारी राकेश कुमार सिंह ने कहा कि ईद उल फितर पे्रम, भाईचारे व त्याग का त्योहार है जिसे हम सभी को मिल जुलकर आपसी सौहार्द व हर्षोउल्लास के साथ मनाना चाहिए। पुलिस अधीक्षक राधेश्याम सहित सहायक निदेशक सूचना प्रमोद कुमार, उप जिलाधिकारी परवेज अहमद, क्षेत्राधिकारी एके श्रीवास्तव, अधिशाषी अधिकारी नगर पंचायत अकबरपुर देवहुती पाण्डेय आदि ने भी जनपद वासियों को ईद की हार्दिक बधाई देते हुए उनके सुख व समृद्धि की कामना की है। जिलाधिकारी राकेश कुमार सिंह ने कहा है कि ईद आपसी भाईचारे व सौहार्द के त्योहार जो हमें आपसी एकता व अखण्डता को मजबूत करने पर बल देता है। जनपद के कई वरिष्ठ अधिकारियों ने भी जनपद वासियों को ईद उल फितर की हार्दिक बधाई दी है। ईद की नवाज अता कर मुस्लिम बंन्धुओं नें अपने परिवार सहित देश की सलामति व अमन चैन भाईचारा वृद्धि के लिए दुआ मांगी। बड़ी ईदगाह में नवाजियों को नवाज अता करने के बाद छोडे बडे वृद्ध लोगों ने एक दूसरे से गले मिल ईद मुबारक हो कहकर बधाई दी।
ईदगाह के बाहर सुबह से ही जनपद के आला अधिकारियों का जमाव रहा। जैसे ही नमाजियों ने नमाज अता कर ईदगाह से बाहर निकले वैसे ही शुभकामनाओं और गले मिलने का सिलसिला शुरू हो गया। शहरकाजी मो0 उबेश अख्तर, नगर पंचायत अध्यक्ष पति बबलू कटियार, एमएलसी दिलीप यादव उर्फ कल्लू यादव, बबलू संखवार, बलवीर सिंह, अनूप सिंह आदि सहित कई राजनैतिक दलों के प्रतिनिधियों, समाजसेवियों, व्यापारीवर्ग ने भी ईद की परस्पर शुभकामनाएं देते हुए एक दूसरे के उज्जवल भविष्य की कामना की। जनप्रतिनिधियों/विधायक प्रतिभा शुक्ला वारसी, निर्मला संखवार, विनोद कटियार, अजीत सिंह पाल, पूर्व सांसद अनिल शुक्ल वारसी सहित कई समाजसेवियों/नेता जिनमें प्रमुखतः जिलाध्यक्ष राहुल देव अग्निहोत्री ने भी ईद की हार्दिक बधाई दी हैं।