Friday, April 26, 2024
Breaking News
Home » मुख्य समाचार » संपूर्ण समाधान दिवस में 7 शिकायतें निस्तारित

संपूर्ण समाधान दिवस में 7 शिकायतें निस्तारित

कानपुर/घाटमपुर, शीराजी। तहसील सभागार में संपूर्ण समाधान दिवस मुख्य विकास अधिकारी अभिषेक आनंद की अध्यक्षता में संपन्न हुआ। जिले में मुख्यमंत्री का कार्यक्रम के चलते डीएम एसडीएम सहित अनेक जिला स्तरीय अधिकारी संपूर्ण समाधान दिवस में अनुपस्थित रहे। तहसील दिवस में राजस्व की 50 पुलिस की 34 विकास की 26 विद्युत की 14 नगर पालिका की 9 सप्लाई की तीन कृषि की तीन चकबंदी की दो जलनिगम मंडी सचिव वन विभाग की एक-एक शिकायतें आई कुल 144 प्रार्थना पत्र तहसील दिवस में दिए गए जिनमें 7 शिकायतों का अधिकारियों ने मौके पर निस्तारण कर दिया। क्षेत्र के ग्राम निविया खेड़ा से आए दलित बस्ती के ग्रामीणों ने विद्युतीकरण ना होने का आरोप लगाकर तहसील दिवस कैंपस में धरना प्रदर्शन किया और अपनी शिकायत अधिकारियों को दी। तहसीलदार अश्विनी कुमार ने विद्युत विभाग की टीम को मौके पर जाकर ग्रामीणों की समस्या का शीघ्र निस्तारण करने का आदेश विद्युत विभाग अधिकारियों को दिया। तेज बारिश के चलते फरियादी अपनी शिकायतें लेकर तहसील दिवस में पहुंचने में बाधा महसूस करते रहे।