Friday, April 26, 2024
Breaking News
Home » मुख्य समाचार » कुम्भ मेला में श्रद्धालुओं को बैंकिंग सुविधा की असुविधा न होने पाये-मुख्य सचिव

कुम्भ मेला में श्रद्धालुओं को बैंकिंग सुविधा की असुविधा न होने पाये-मुख्य सचिव

कुम्भ मेला क्षेत्र में श्रद्धालुओं को बैंकिंग सुविधाओं हेतु मेला क्षेत्र के प्रत्येक सेक्टर में एक-एक अस्थाई बैंक शाखा एवं दो एटीएम कराये जायें स्थापित: मुख्य सचिव
मेला प्राधिकरण द्वारा विद्युत विभाग की सामान्य टैरिफ दर पर बैंक शाखाओं एवं एटीएम को निर्बाध विद्युत आपूर्ति कराई जाय सुनिश्चितः डाॅ0 अनूप चन्द्र पाण्डेय
मुख्य सचिव ने दिये वरिष्ठ बैंकिंग अधिकारियों को निर्देश
लखनऊ, जन सामना ब्यूरो। उत्तर प्रदेश के मुख्य सचिव डाॅ0 अनूप चन्द्र पाण्डेय ने निर्देश दिये हैं कि प्रयाग कुम्भ मेला- 2019 में आने वाले श्रद्धालुओं को सुविधा को दृष्टिगत रखते हुए मेला क्षेत्र के समस्त 20 सेक्टरों में से प्रत्येक सेक्टर में कम से कम एक अस्थाई बैंक शाखा एवं दो एटीएम खोलने की व्यवस्था यथाशीघ्र सुनिश्चित कराई जाये। उन्होंने कहा कि कुम्भ मेला में आने वाले श्रद्धालुओं को बैंकिंग सुविधा में किसी प्रकार की असुविधा न होने पाये। उन्होंने यह भी निर्देश दिये हैं कि मेला प्राधिकरण द्वारा विद्युत विभाग की सामान्य टैरिफ दर पर बैंक शाखाओं एवं एटीएम को निर्बाध विद्युत आपूर्ति सुनिश्चित कराई जाये। उन्होंने अस्थाई बैंक शाखा एवं एटीएम हेतु प्रयागराज प्राधिकरण द्वारा निःशुल्क उपयुक्त स्थान भी उपलब्ध कराने के निर्देश दिये गये हैं।
मुख्य सचिव आज शास्त्री भवन स्थित अपने कार्यालय कक्ष के सभागार में कुम्भ मेला-2019 की अवधि में मेला क्षेत्र में तीर्थयात्रियों को बैंकिंग सुविधायें उपलब्ध कराने हेतु विभागीय अधिकारियों को आवश्यक निर्देश दे रहे थे।
डाॅ0 अनूप चंद्र पाण्डेय ने प्रयागराज मेला प्राधिकरण द्वारा नियुक्त किये जाने वाले कर्मचारियों एवं मेला क्षेत्र में कार्यरत अन्य कार्यदायी संस्थाओं के बैंक खाते खोले जाने हेतु मेला क्षेत्र में बैंकों द्वारा कैम्पों का आयोजन भी कराने के निर्देश दिये हैं। उन्होंने कहा कि श्रद्धालुओं को मेला क्षेत्र में बैंकिंग सुविधायें उपलब्ध कराने हेतु सम्बंधित बैंक अपने बैंकों के सफल बैंकिंग क्रियान्वयन कराने हेतु दो-दो नोडल अधिकारी नामित करते हुये यथाशीघ्र वरिष्ठ बैंक अधिकारियों की बैठक कर आवश्यक व्यवस्थायें सुनिश्चित करा ली जायें।