Friday, April 25, 2025
Breaking News
Home » मुख्य समाचार » पुलिस मुठभेड में मोबाइल लूट के आरोपी दो हिस्ट्रीशीटर गिरफ्तार, एक के पैर में लगी गोली

पुलिस मुठभेड में मोबाइल लूट के आरोपी दो हिस्ट्रीशीटर गिरफ्तार, एक के पैर में लगी गोली

फिरोजाबाद। सिरसागंज पुलिस ने मुठभेड़ के बाद दो हिस्ट्रीशीटरों को गिरफ्तार किया है। एक आरोपी को पैर में गोली लगी है। 14 अप्रैल को नगला चंदी के सामने अरांव रोड पर हुई मोबाइल लूट की घटना में एसएसपी सौरभ दीक्षित के निर्देश पर तीन पुलिस टीमों का गठन किया गया था। 23 अप्रैल को मुखबिर की सूचना पर सिरसागंज पुलिस टीम कोरारा रोड स्थित अमर कोल्ड स्टोर पर चेकिंग कर रही थी। इस दौरान मोटरसाइकिल पर सवार दो संदिग्ध दिखाई दिए। पुलिस को देखकर वे भागने लगे। हड़बड़ाहट में उनकी बाइक फिसल गई। घिरने पर उन्होंने पुलिस टीम पर फायरिंग कर दी। जवाबी कार्रवाई में एक बदमाश के पैर में गोली लग गई। घायल आरोपी की पहचान दीपेश उर्फ दीपू जाटव के रूप में हुई है। दूसरे आरोपी का नाम लोकेश उर्फ रॉकी है। दीपू पर 22 और रॉकी पर 15 मुकदमे दर्ज हैं। दोनों से एक मोटरसाइकिल, एक मोबाइल, दो अवैध तमंचे, दो जिंदा कारतूस और तीन खोखा कारतूस बरामद हुए हैं। थाना सिरसागंज के थानाध्यक्ष वैभव कुमार सिंह के नेतृत्व में यह कार्रवाई की गई।