Friday, April 25, 2025
Breaking News
Home » मुख्य समाचार » डीएम ने किया गौशाला का निरीक्षण

डीएम ने किया गौशाला का निरीक्षण

शिकोहाबाद। गुरुवार दोपहर को डीएम ने नगर की राही गैस्ट हाउस स्थित अस्थाई गौशाला का निरीक्षण किया। इस दौरान उन्होंने गौशाला में मौजूद गोवंश की स्थिति को देखा और उनके लिए की गई व्यवस्थाओं को भी देखा। इसके बाद उन्होंने अधीनस्थ अधिकारियों और पालिका के अधिकारी को गोशाला स्थानांतरण करने के लिए जगह तलाशने के निर्देश दिए। जिलाधिकारी रमेश रंजन, एडीएम, उप जिलाधिकारी कीर्ति राज और ईओ सुरेंद्र प्रताप के साथ गौशाला का निरीक्षण किया। इस दौरान गौशाला की व्यवस्थाओं को देखा। वहां की जा रही गोवंश की सेवा और साफ सफाई पर वह संतुष्ट दिखे। इसके बाद उन्होंने एसडीएम और ईओ से गोशाला को स्थानांतरण करने के लिए नगर में जगह तलाशने की व्यवस्था करने के निर्देश दिए। इसके साथ ही डीएम ने मक्खनपुर स्थित गोशाला को भी देखा, लेकिन वहां की गौशाला का हाल देख कर उनका गोवंश को स्थानांतरण करने का मन बदल गया। इसके बाद उन्होंने अधिकारियो से कहा कि वे नगर में ही कोई जगह तलाश करें और वहां गौशाला बना कर गोवंश को स्थानांतरण करने की प्रक्रिया में तेजी लाएं। इस दौरान पालिका चेयरमैन प्रतिनिधि राजीव गुप्ता ने जिलाधिकारी को बताया कि आवास विकास कॉलोनी में विकास प्राधिकरण की जगह खाली पड़ी है। वहीं नहर पटरी के सहारे छैंकुर रोड पर नहर विभाग की जमीन है। जिसे अगर विभागों द्वारा गौशाला के लिए दे दिया जाए, तो पालिका गौशाला बना कर संचालन करा सकती है। इस पर डीएम ने अधीनस्त अधिकारियों से कहा कि वे शीघ्र जमीन तलाश कर गौशाला को स्थानांतरण कराएं। वहीं गोशाला को अन्यत्र स्थानांतरण के विरोध में लोगों द्वारा हस्ताक्षर अभियान और पत्र लेखन का कार्य गुरुवार को भी जारी रहा।