Friday, March 29, 2024
Breaking News
Home » मुख्य समाचार » एसडीएम ने कराया पेशकार के विरूद्ध मुकदमा

एसडीएम ने कराया पेशकार के विरूद्ध मुकदमा

⇒पेशकार ने एसडीएम के फर्जी आदेश कर किया था पद का दुरुपयोग
⇒तहसील सिरसागंज में तृतीय श्रेणी कर्मचारी के रूप में कार्यरत है आरोपित
टूण्डलाः जन सामना संवाददाता। एसडीएम के फर्जी आदेश करने के मामले में पेशकार फंस गया। एसडीएम ने पेशकार के विरूद्ध मुकदमा दर्ज कराया है। आरोपित सिरसागंज तहसील में तृतीय श्रेणी कर्मचारी के रूप में कार्यरत है।
मामला करीब तीन साल पुराना है। वर्तमान में सदर प्रतापगढ़ एसडीएम सत्यप्रकाश सिंह ने दर्ज कराई रिपोर्ट में लिखा है कि वह सात अगस्त 2015 से 31 दिसंबर 2015 तक टूंडला में बतौर एसडीएम के पद पर तैनात रहे थे। पेशकार के रूप में कार्यरत गुफरान अहमद (वर्तमान में सिरसागंज तहसील) ने मेरे फर्जी हस्ताक्षर कर अपने पद का दुरुपयोग किया। पेशकार ने विनोद चन्द्र, राममूर्ति, रामपाल सिंह, साबुद्दीन, हनुमान प्रसाद, सतेन्द्र कुमार, दिनेश चन्द्र, देवेन्द्र कुमार, नरेन्द्र सिंह, खेमचन्द्र, रामकिशन बनाम सरकार के आदेश पक्षकारों को प्रदान कर दिए। इसकी जानकारी मुझे जुलाई 2016 में हुई। मामला संज्ञान में आने पर तत्कालीन डीएम को जानकारी दी गई। इसकी जांच सिटी मजिस्ट्रेट द्वारा कराई गई थी। मामले को लेकर अब मुकदमा दर्ज किया जा सका है।