Saturday, April 26, 2025
Breaking News
Home » मुख्य समाचार » परिवार ज्वेलर्स द्वारा डायमंड रिंग दिया गया

परिवार ज्वेलर्स द्वारा डायमंड रिंग दिया गया

कानपुर, स्वप्निल तिवारी। पंजाबी वेलफेयर सोसाइटी द्वारा 24 मार्च 2018 को मोतीझील में कार्यक्रम हुआ था जिसमे आए हुए लोगों का कूपन दिया गया था जिसे एक व्यक्ति को परिवार ज्वेलर्स द्वारा इनाम रखा गया था आज ड़्रा में जिसका नाम आया दीप सिंह को सिंगर गुम्तास व परिवार ज्वेलर्स के प्रोप्राइटर बलवंत माखी के द्वारा रिंग दिया गया इस अवसर पर अमरजीत सिंह(पम्मी), हरप्रीत सिंह, बूसन चावला, तवी गांधी, उपस्थित रहे।