Thursday, May 2, 2024
Breaking News
Home » मुख्य समाचार » मतदेय स्थलों की सूची का हुआ प्रकाशन

मतदेय स्थलों की सूची का हुआ प्रकाशन

कानपुर देहात, जन सामना ब्यूरो। भारत निर्वाचन आयोग के तहत जिला निर्वाचन अधिकारी/जिलाधिकारी राकेश कुमार सिंह ने मतदेय स्थलों के संभाजन की जानकारी देते हुए बताया कि 42-कन्नौज संसदीय निर्वाचन क्षेत्र के अन्तर्गत 205-रसूलाबाद(अ0जा0), 44-अकबरपुर संसदीय निर्वाचन क्षेत्र के अन्तर्गत 206-अकबरपुर रनियां, 41-इटावा संसदीय निर्वाचन क्षेत्र के अन्तर्गत 207 सिकन्दरा एवं 45-जालौन संसदीय क्षेत्र के अन्तर्गत 208-भोगनीपुर विधानसभा की मतदेय स्थलों सूची का प्रकाशन कर दिया गया है। मतदेय स्थलों की सूची को देखने के लिए सभी तहसील कार्यालय व निर्वाचन कार्यालय में देख सकते है। उन्होंने सभी उप जिलाधिकारी व तहसील दार को निर्देश दिये है कि मतदेय स्थलों के संबंध में लोगों को बताये कि मतदेय स्थलों की प्रकाशन सूची उपलब्ध है जिसको देखना है वह तहसील व निर्वाचन कार्यालय मुख्यालय में जाकर देख सकते है।