Monday, April 29, 2024
Breaking News
Home » मुख्य समाचार » डीएम ने किया सरकारी ट्रामा सेन्टर का निरीक्षण

डीएम ने किया सरकारी ट्रामा सेन्टर का निरीक्षण

सरकारी ट्रामा सेंटर के बाहर एम्बुलेंस को सीज कराती डीएम

ट्रामा सेंटर के बाहर खड़ी प्राइवेट पांच एम्बुलेंस को सीज करने के निर्देश
फिरोजाबाद, एस. के. चित्तौड़ी। जिलाधिकारी नेहा शर्मा ने सरकारी ट्रामा सेंटर का निरीक्षण करने पहुंची। निरीक्षण के दौरान काफी खामियां मिलने पर तत्काल सुधारने की सीएमएस को हिदायत दी। वहीं जिलाधिकारी नेहा शर्मा ने ट्रामा सेंटर के बाहर खड़ी पांच प्राइवेट एम्बुलेंस को सीज करने के निर्देश दिए।
विगत दिनों वर्न वार्ड में बच्चे की मौत होने पर नगर विधायक मनीष असीजा ने चिकित्सकों पर लापरवाही का आरोप लगाया था। इतना ही नहीं जिलाधिकारी नेहा शर्मा के साथ लखनऊ स्वास्थ्य विभाग को पत्र भी लिखा था। अस्पताल में मिल रही सूचनाओं को ध्यान में रखते हुए जिलाधिकारी नेहा शर्मा शुक्रवार की सुबह अचानक निरीक्षण के लिए जिला अस्पताल पहुंच गयी। जहां प्राईवेट एम्बुलेंसों को देख काफी नाराज दिखी। उन्होंने मौके पर खडी पांच एम्बुलेंसों को सीज करने के निर्देश चैकी इंचार्ज को दिए। सरकारी ट्रामा सेन्टर पहंुचने के बाद वहां का रख-रखाव व मरीजों के साथ व्यवहार की जानकारी करते हुए ट्रामा सेन्टर में भर्ती मरीजों से भी जानकारी लेने के बाद सीसीटीवी कैमरा कक्ष में पहंुची उसके बाद आपातकाल विभाग के कक्ष में रखे रजिस्टरों को देखा और कर्मचारियों से जानकारी हासिल की। निरीक्षण के दौरान साफ-सफाई रख रखाव में मिली खमियों को शीघ्र ही निस्तारण करने के आदेश सीएमएस डा. आर के पाण्डे को दिये।