Monday, April 29, 2024
Breaking News
Home » मुख्य समाचार » केरल बाढ़ पीड़ितों की मदद में लायर्स एसोसिएशन ने बढ़ाया हाथ

केरल बाढ़ पीड़ितों की मदद में लायर्स एसोसिएशन ने बढ़ाया हाथ

कानपुर, स्वप्निल तिवारी। लायर्स एसोसिएशन के तत्वावधान में अध्यक्ष राम सेवक यादव की अध्यक्षता में कचहरी स्थित केरल में आई प्राकृतिक आपदा के लिए अधिवक्ता के बीच जाकर राहत धनराशि एकत्र की गई जानकारी देते हुए विकास सिंह ने बताया कि जिस प्रकार से केरल में प्राकर्तिक आपदा आई है उससे वहां का जनजीवन अस्त व्यस्त हो गया है। आज लायर्स एसोसिएशन के समस्त पदाधिकारियों ने अधिवक्ता भाइयों के बीच जाकर राहत धनराशि एकत्र की और केरल बाढ़ पीडितो की मदद के लिए और भी प्रयास करने की बात कही विकास सिंह ने कहा कि जिस प्रकार से हम अपने घर के सदस्यों की मदद करते हैं उसी प्रकार से केरल भी हमारे परिवार का ये हिस्सा है हमारे देश का एक किस्सा है केरल के लिए भी हम सभी की नैतिक जिम्मेदारी होती है कि हम अपने भाइयों की मदद करें। महामंत्री लायर्स एसोसिएशन के जितेन्द्र सिंह तोमर व विकास सिंह मंत्री लायर्स एसोसिएशन के नेतृत्व मे केरल बाढ पीड़ितों हेतु सहयोग राशि को चेम्बर-चेम्बर जा कर एकत्र की इस सहयोग में राकेश तिवारी एडवोकेट, गुल्लू दुबे, राघवेंद्र प्रताप सिंह, अनुराग चंदेल, सुमन तिवारी, नीरू चैहान, नदीम रौफ खान,सुशील वर्मा, कुलदीप सोनकर, आलोक सिंह आदि लोग मौजूद रहे।