Monday, April 29, 2024
Breaking News
Home » मुख्य समाचार » विशेष संक्षिप्त पुनरीक्षण कार्यक्रम 1 सितंबर से 31 अक्टूबर तक

विशेष संक्षिप्त पुनरीक्षण कार्यक्रम 1 सितंबर से 31 अक्टूबर तक

कानपुर देहात, जन सामना ब्यूरो। भारत निर्वाचन आयोग के निर्देर्शो की जानकारी देते हुए उप जिला निर्वाचन अधिकारी ने बताया कि अर्हता तिथि 01 जनवरी 2019 के आधार पर विधान सभा निर्वाचन क्षेत्रों की फोटोयुक्त निर्वाचक नामावलियों का आलेख्य प्रकाशन जनपद के समस्त निर्वाचक रजिस्ट्रीकरण अधिकारियों द्वारा 1 सितंबर को सभी मतदेय स्थलों पर किया जायेगा। विशेष संक्षिप्त पुनरीक्षण कार्यक्रम 1 सितंबर से 31 अक्टूबर तक किया जाना है जिसके तहत मतदाताओं की सुविधा के लिए सभी मतदान केन्द्रों, मतदेय स्थलों पर 9, 23 सितंबर व 7, 14, 28 अक्टूबर दिन रविवार को विशेष अभियान निर्धारित किये गये है। उन्होंने बताया कि उक्त अवधि में जिन व्यक्तियों ने 1 जनवरी 2019 के आधार पर 18 वर्ष की आयु पूर्ण कर ली है तािा किसी के नाम में आपत्ति या किसी नाम में संशोधन अपेक्षित व एक ही विधानसभा क्षेत्र में स्थान परिवर्तन हेतु निर्धारित प्रारूप 6,7,8 व 8क में जो अपेक्षित हो में अपना आवेदन संबंधित मतदेय स्थल पर उपस्थित बीएलओ/पदाभिहित अधिकारी को 9, 23 सितंबर व 7, 14 व 28 अक्टूबर को सायं 4 बजे के मध्य प्रस्तुत कर सकते है या संबंधित निर्वाचन क्षेत्र के निर्वाचक रजिस्ट्रीकरण अधिकारी/उप जिलाधिकारी एवं सहायक निर्वाचक रजिस्ट्रीकरण अधिकारी/तहसीलदार के कार्यालय में भी आवेदन 31 अक्टूबर तक प्रस्तुत कर सकते है। उन्होंने बताया कि इसके अतिरिक्ति इस राष्ट्रीय महत्वपूर्ण कार्य में बूथ लेबिल एजेण्ट, ग्राम स्तरीय कार्यकर्ता आॅगनबाडी वर्कर, आशा, एएनएम, किसान सेवक, ग्राम पंचायत अधिकारी, ग्राम विकास अधिकारी, सिविल सोसाइटी संगठन स्वयं सेवक छात्रों एवं एनसीसी कैडिटों आदि से कहा है कि इस महत्पूर्ण कार्य में सहयोग करे।