Thursday, April 25, 2024
Breaking News
Home » मुख्य समाचार » सेवानिवृत्त नर्स की लापरवाही से डिलीवरी, जच्चा बच्चा की मौत

सेवानिवृत्त नर्स की लापरवाही से डिलीवरी, जच्चा बच्चा की मौत

इटावा, राहुल तिवारी। नर्स के गलत तरीके से आपरेट करने पर बच्चा देने वाली मां व नवजात की हुई मौत, परिजनों का आरोप है कि मना करने के बाद भी नर्स ने जबरजस्ती लापरवाही से बच्चे की डिलीवरी की जिससे बच्चे व मां की हुई मौत हो गई।
प्रत्येक औरत का सपना मां बनने का होता है, जिसमें मातृत्व के अनुभव से मां बनती है। जब औरत गर्भवती होती है उसके सामने केवल एक डाक्टर भगवान के स्वरुप में होकर डिलीवरी करता है। उसके बाद जच्चा व बच्चा दोनो सुरक्षित होते हैं। लेकिन समाज के कुछ लालची लोग जो कि कुछ चन्द पैसों के लिये डाक्टरी के पेशे को बदनाम करते हैं। तब लोगों का डाक्टर के ऊपर से विश्वास उठ जाता है। ऐसा ही एक वाक्या इटावा में हुआ एक गरीब परिवार के युवक की पत्नी गर्भवती हुई और बच्चे को जन्म देने का समय आया तब वह बालक राम किसी के कहने पर अपनी गर्भवती पत्नी को एक नर्स के यहां दिखाने ले गया। वह नर्स जिसका नाम काली है जिला अस्पताल से सेवानिवृत्त हो चुकी है। अपने ही घर पर प्राइवेट तरीके से प्रैक्टिस करती है। उसने उस गर्भवती महिला को देखने के बाद अपने घर पर ही उसकी गलत तरीके से डिलीवरी कर दी। नर्स उस गर्भवती महिला का सही तरीके से आपरेट नहीं कर पाई तो उसी दौरान बच्चे की मौत हो गई और महिला ने भी दम तोड़ दिया। एक ऐसी अवस्था जिसमें गर्भवती महिला चीख चिल्ला रही थी उस दौरान उसका पति बार बार अपनी पत्नी को जिला अस्पताल ले जाने के लिये कह रहा था किन्तु उस नर्स की जिद ने जच्चा व बच्चा को मौत की नींद सुला दिया। उसके बाद उसके पति से केश बिगड जाने के बाद अस्पताल ले जाने के लिये कहा तब तक उस महिला व नवजात की मौत हो चुकी थी म्रतक महिला के पति का रो रोकर बुरा हाल उसका आरोप है कि जैसा मेरी पत्नी व बच्चे के साथ हुआ है ऐसा अब किसी के साथ न हो और किसी का घर बर्बाद न हो इसलिये इस रिटायर्ड महिला नर्स के खिलाफ सख्त से सख्त कार्यवाही हो और गर्भवती महिलायें मौत के मुंह में जाने से बच जायें।