Friday, April 25, 2025
Breaking News
Home » मुख्य समाचार » हजरत शाह संदल मियां उर्स पाढ़म में 12 को

हजरत शाह संदल मियां उर्स पाढ़म में 12 को

फिरोजाबाद, एस. के. चित्तौड़ी। हजरत शाह संदल मियां की दरगाह पर हजरत शाह मोहम्मद इशहाक मियां का सालाना 28 वां उर्स 12 सितंबर से शुरु होगा। बुधवार को बैठक कर उर्स की रुपरेखा तैयार की गई।
उर्स के कार्यक्रम की जानकारी देते हुए अबरार अहमद उर्फ भूरे मिस्त्री एवं फहीम अख्तर ने बताया कि 12 सितंबर को उर्स में महफिल-ए-शमा के आयोजन के साथ 13 सितंबर को कुलशरीफ के साथ उर्स का समापन होगा। उर्स में झारखंड के मौलाना अख्तर नूरी शिरकत करेंगे। वहीं हजरत शाह मुहम्मद अजीमुद्दीन होंगे। उर्स में शमीम अनवर कब्बाल अल्लाह की शान में कलाम पेश करेंगे।