Friday, April 25, 2025
Breaking News
Home » मुख्य समाचार » शोक सभा में अंसार सभा सरंक्षक को दी श्रद्धांजलि

शोक सभा में अंसार सभा सरंक्षक को दी श्रद्धांजलि

कानपुर/घाटमपुर, शीराजी। कस्बे के मोहल्ला कटरा स्थित अल्फला पब्लिक स्कूल में आज शोक सभा आयोजित कर मोमिन अंसार सभा के संरक्षक मोहम्मद असलम के निधन पर अंसार सभा द्वारा श्रद्धांजलि अर्पित की गई सदस्यों ने दुख जताते हुए कहां कि स्वर्गीय असलम अंसारी मोमिन अंसार सभा के राष्ट्रीय अध्यक्ष मोहम्मद अकरम अंसारी के पिता थे। वह मौलवीगंज जनहित व्यापार मंडल के संस्थापक सदस्य होने के साथ-साथ ऑल इंडिया मोमिन अंसार सभा के संरक्षक का काम भी बखूबी अंजाम देते थे। उन्होंने हिंदू मुस्लिम एकता के लिए भी तमाम काम किए शोक सभा में मुख्य रुप से नगर अध्यक्ष नौशाद अहमद सालिम मकसूद असलम अंसारी जावेद नजीम व सफी अंसारी आदि तमाम लोग मौजूद रहे।