Thursday, April 25, 2024
Breaking News
Home » मुख्य समाचार » मारपीट के दौरान सिर में लगी चोट से बेसुध युवती को बर्रा पुलिस ने बताया नाटक

मारपीट के दौरान सिर में लगी चोट से बेसुध युवती को बर्रा पुलिस ने बताया नाटक

⇒सिर से बहता खून देखकर भी पुलिस कर्मी बताते दिखे कि नाटक कर रही है युवती
⇒छूने मात्र से ही पिटाई से भयभीत युवती चीखने लगती थी और हंसते दिखे पुलिस कर्मी
⇒आरोपी महिला व पुलिसकर्मियों के बीच खूब चला थाना परिसर में हाई वोल्टेज ड्रामा
⇒मामले को कवरेज कर रहे पत्रकार से भी भिड़े दरोगा गंगा सिंह यादव, मोबाइल भी छीना
कानपुरः अर्पण कश्यप। मामला बर्रा थाने के कर्रही रोड का जहॉ के ब्लाक निवासी मनोज अपनी पत्नी प्रीति व साली रोशनी के साथ मिलकर कपड़ा सिलाई का कारोबार करते है। मनोज ने बताया कि दुकान मालिक अमित सिंह उसकी मॉ गुड्डन देवी व बहन खुशबू कई दिनों से दुकान खाली करने की बात कह रहे हैं जल्द खाली न करने पर जानमाल की धमकी भी दे रहे हैं जिसकी वजह से कई बार कहासुनी भी हुई लेकिन आज सुबह अमित ने दुकान खोलते समय ही साली रोशनी व पत्नी प्रीति को दुकान खोलने से रोका व प्रीति द्वारा विरोध करने अमित ने अपने परिवार के सदस्यों व साथियों संग मिलकर दोनों महलाओं को जमकर मारा पीटा जिससे मारपीट में रोशनी के सिर में चोट आई और खून बहता दिखा। मारपीट की घटना देख आसपास के दुकानदार इकट्ठा हो गए और उन्होंने मिलकर लहुलुहान हालत में रोशनी को थाने पहुचाया। थाने के बाहर रोशनी काफी देर परिसर में ही अचेत अवस्था में पड़ी रही इस दौरान थाने परिसर में मौजूद पुलिसकर्मी बजाय कुछ देखने व समझने के घायल युवती का माखौल उड़ाते दिखे। उक्त घटना को जब मीडियाकर्मी कवरेज करने लगे तो वहां पर मौजूद दरोगा तैनात गंगा सिंह ने कैमरे छीन लिए और कवरेज ना करने की नसीहत देने लगे।
वहीं जब मीडियाकर्मियों की मौजूदगी बढने लगी तब कहीं जाकर पुलिस हरकत में आई और बसुध पड़ी युवती को इलाज के लिए भेजा।
इस मामले के बारे में जानकारी करने के लिए बर्रा इन्पेक्टर से सम्पर्क करना चाहा तो सीयूजी नम्बर की घंटी तो बजती रही लेकिन उन्होंने फोन नहीं उठाया।