Tuesday, March 19, 2024
Breaking News
Home » मुख्य समाचार » गणेश पाण्डालों में उमड़ी भक्तो की भीड

गणेश पाण्डालों में उमड़ी भक्तो की भीड

फिरोजाबादः एस. के. चित्तौड़ी। गणेश महोत्सव के छठवें दिन पण्डालों में भक्तों की भीड़ उमड़ी। वहीं सोमवार की शाम को गणेश पाण्डालों में भजन संध्या का आयोजन किया गया। वहीं डीएम कैम्पस में भगवान श्री गणेश पण्डाल में श्रीमद्भागवत कथा का आयोन किया गया।
कोटला रोड सोहन मार्केट के भगवान श्री गणेश की विधि-विधान से आरती की गई। वहीं राधाष्टमी में भजन संध्या आयोजित की गई। वहीं गांधी नगर गली नम्बर 15 में भगवान श्री गणेश पण्डाल में सोमवार को राधाष्टमी के अवसर मटकी फोड़ लीला का आयोजन किया। जिसमें ग्वाला-बालों संग भगवान श्रीकृष्ण ने मटकी फोड़कर लीला का मंचन किया। इसके बाद रात्रि आठ बजे भजन संध्या आयोजित की गई। जिसमें कालाकारों द्वारा काली की झांकी, राधा रानी की झांकी, बांके बिहारी की झांकी आदि सजाई गई। वहीं मेरे माथे मुकुट बिराज रहे गोवर्धन महाराज आदि गीतों पर भजन गाकर पूरे पाण्डल को भक्तिमय बना दिया। मंगलवार की शाम की हिंदुस्तान एक्सप्रेस ब्यूरो परिवार के द्वारा भगवान श्री गणेश की आरती की गई। जिसमें सैकड़ो की संख्या में भक्तो का भीड़ रही। आरती के दौरान दुष्यन्त कुमार, किरन देवी, गौरव, पिंकी, धैर्य, तृषा, निमर्ल कुमार, कमलेश देवी, पारस, रजत, सौरभ, सनी, पूजा, मनीष कुमार, अंकित, बम्बू पंण्डित, आकाश, भोला, केशू, वीरेन्द्र राठौर, मुकेश शर्मा, राजीव, आलोक उपाध्याय, विमल कुमार, रिषभ, अंशू, गुल्ला, अमित आदि मौजूद रहे।
वहीं डीएम कैम्पस में भगवान गणेश पण्डाल में श्रीमद्भागवत कथा का आयोजन चल रहा है। कथा व्यास पदम चन्द्र उपाध्याय वृंदावन द्वारा कथा व्याख्यान किया जा रहा है। मंगलवार को कथा में सैकड़ो भक्तों की भीड उमड़ी। महिलाऐं भगवान के भजनों पर नृत्य करने लगी। वहीं जगवीर सिंह ने कथा व्यास का माला पहनाकर स्वागत किया। कथा के दौरान सुखवीर सिंह, जितेन्द्र कुमार, राघव चतुर्वेदी, पुजारी पवन पाण्डे उर्फ भोला, पंकज पाण्डे, अनूप कुमार, रवी यादव, मनीष कुमार, गोविन्द, टीपू, रोहित आदि मौजूद रहे।