Friday, March 29, 2024
Breaking News
Home » मुख्य समाचार » वरिष्ठ पत्रकार शम्भू पंवार को प्रबुद्वजन सम्मान से नवाजा गया

वरिष्ठ पत्रकार शम्भू पंवार को प्रबुद्वजन सम्मान से नवाजा गया

सामाजिक समरसता महासंगम ओर प्रबुद्धजन समान समारोह
जयपुर, जन सामना ब्यूरो। राजस्थान के प्रमुख सामाजिक संगठन ’भाविका जन कल्याण संस्थान’ जयपुर द्वारा राज्य स्तरीय सामाजिक समरसता महासंगम एवं प्रबुद्धजन सम्मान समारोह राज्य कृषि प्रबंध संस्थान दुर्गापुरा में आयोजित किया गया।
समारोह के अतिथि राजस्थान भाजपा के पूर्व अध्यक्ष अशोक परनामी, राज्य अधीनस्थ कर्मचारी सेवा चयन बोर्ड के अध्यक्ष बीएल जाटावत (आईएएस), गोपाल के सावत पूर्व राज्य मंत्री ने इंडिया बुक ऑफ रिकॉर्ड्स एवं ग्लोबल बुक ऑफ रिकॉर्ड्स से सम्मानित राष्ट्रीय हिंदी पत्रिका ’ट्रू मीडिया’ (दिल्ली) के राजस्थान हेड वरिष्ठ पत्रकार शम्भू पंवार को स्वच्छ और निर्भीक पत्रकारिता के लिए प्रबुद्ध जन सम्मान से सम्मानित किया।
इस अवसर पर विभिन्न क्षेत्रों में उत्कृष्ट कार्य करने वाली अन्य प्रतिभाओं को भी प्रबुद्धजन सम्मान से नवाजा गया। समारोह के प्रारंभ में भाविका जन कल्याण संस्थान के अध्यक्ष सीताराम नारनोलिया, गोपाल कंडा वरिया, योगेश नागर ने अतिथियों का स्वागत किया। समारोह का संचालन बी.डी. कुमावत ने किया।
सामाजिक समरसता महासंगम में देश के विभिन्न प्रदेशों से आये नवोदय एलुमनाई के प्रतिनिधियों, अधिकारियों, कर्मचारियों एवं राज्य के सभी जाति धर्म व राजनीतिक पार्टियों के प्रतिनिधियों, सामाजिक संगठनों के भाजपा जयपुर शहर जिलाध्यक्ष संजय जैन, कांग्रेस उपाध्यक्ष अर्चना शर्मा, आईएफएस दिलराज प्रभाकर, आईपीएस सत्येंद्र सिंह, कवींद्र सिंह नागर, आजत क के राजस्थान हेड शरद कुमार, एडीजी यशवंत पाल सिंह, आरजेएस बृजपाल सिंह, राजस्थान यूनिवर्सिटी छात्रसंघ अध्यक्ष विनोद जाखड़, आरएएस भंवरलाल, सत्य माइक्रो कम्पनी लिमिटेड के चेयरमैन विवेक तिवारी, एनआरआई मनोज बरुआ, बी .आर भूकर,डायरेक्टर महावीर ग्रुप ऑफ एजुकेशन एम शिक्षा मित्र, अमित सिंह मामडोली प्रदेश अध्यक्ष करणी सेना राजपूत समाज अध्यक्ष, हारून खान अध्यक्ष अल्पसंख्यक अधिकारी कर्मचारी महासंघ, आशीष मेहता अध्यक्ष युवा बोर्ड ,पूनम चंदेल आरपीएस, मुखराम मीणा एसीटीओ, हिमांशु शर्मा एसिटीओ, अभिषेक यादव आरएएस, हेमंत निर्मल, सुनील मेहरा, अंशुला आमोरिया एसडीएम, अमित लहरी वाल्मीकि समाज अध्यक्ष, रामकिशोर,नायक महासभा अध्यक्ष, बनवारी लाल, यादव महासभा अध्यक्ष, रमेश कच्छावा, दमामी समाज प्रदेश अध्यक्ष, प्रभु लाल बारोलिया प्रदेश अध्यक्ष धोबी समाज, एनजी रप्पा राष्ट्रीय अध्यक्ष धोबी समाज, सुनील चैहान आर ए एस सीकर, श्याम सुंदर आरएएस, विनोद बरार एसडीएम गंगानगर, विकास मोहन एसडीएम पाली, लक्ष्मी सुथार,आरटीएस, छवि राजावत आरपीएस, मृत्युंजय मिश्रा आरपीएस, राहुल मल्होत्रा आरपीएस, कृति आरटीएस तहसीलदार, पवन मालवा आरटीएस, मुकेश चौधरी आरपीएस, अंशुल जैन आरपीएस, त्रिलोक सिंह, संजय सिंह, इंद्राज मरोदिया सी.आई, बृजेश सीआई, राजेश मीणा सीआई, नारायण दहिया जी आरटीएस, डी .के जैन, अब्दुल अजीज, सुधीर गोलेछा सरपंच, जगदीश पाटीदार सरपंच, लक्ष्मण श्योराण, नरेश शर्मा, जेपी सिंह, अमनदीप, तरसेम भाई, गुजरात मिसेज ब्यूटी क्वीन निशा चावड़ा, विपुल भाई, कुलदीप, उमेश, ब्रह्मदेव, मुकेश शर्मा, मनोज राणा, नवाज आलम, विनोद कपिल आदि मौजूद रहे।