Friday, April 26, 2024
Breaking News
Home » मुख्य समाचार » चेयरमैन के खिलाफ भड़के सभासद

चेयरमैन के खिलाफ भड़के सभासद

हाथरस/सासनी, जन सामना ब्यूरो। कस्बा के चेयरमैन लालता प्रसाद महौर के खिलाफ सभासदों ने मोर्चा खोल दिया हैं चेयरमैन की तानाशाही और हठधर्मी के कारण जनता ही नहीं सभासद भी आहत है। इसके लिए सभासदों ने नगर पंचायत पर एकत्र होकर चेयरमैन के खिलाफ नारेबाजी की। बता दें कि सासनी ओडीएफ होने क बाद भी अभी तक गंदगी से त्रस्त हैं। सडक के किनारे खडे बिजली के खंबों पर लगी स्ट्रीट लाईट सफेद हाथी बन चुकी हैं वहीं शहर में सफाई के नाम पर भी कुछ नहीं है। शहर में पडे गंदगी के ढेर यहां के चेयरमैन की तानाशाही की कथा बयां करते है। इसके अलावा के एल जैन इंटर कालेज के सामने गिहारा समाज के लोग रहते है। जिनके लिए किसी भी प्रकार सरकारी शौचालय की व्यवस्था न होने के कारण सुबह के अंधेरे में यह  लोग के एल जैन इंटर कालेज की दीवार के सहारे ही मल-मूत्र त्याग जैसी क्रियाओं को करते है। जिससे विद्यालय में जाने वाले छात्रों को गंदगी से उठने वाली बदबू से होकर गुजरना पडता है। इसके अलावा सभासदों ने बताया कि चेयरमैन किसी भी सभासद को आगामी होने वाले कार्रक्रम बैठक आदि की सूचना नहीं देता है जिससे उन्हें पता नहीं चल पाता कि शहर में क्या होना है। चेयरमैन द्वारा सूचना न देने के कारण सासनी में विकास कार्र भी काफी बाधित है। सभासदों ने बताया कि दो अक्टूबर को दो या तीन सभासदों को चेयरमैन ने गांधी जयंती की सूचना दी। कि ग्यारह बजे कार्रक्रम किया जाएगा। मगर आठ बजे ही चेयरमैन ने गांधी जयंती के मौकेपर गांधी जी की प्रतिमा को दो फूल अर्पित कर अपने कार्र की इतिश्री कर दी। चेयरमैन के खिलाफ सभासदों ने नगर पंचायत पर जमकर नारेबाजी की और चेयरमैन की हठधर्मिता के खिलाफ कार्रवाई करने हेतु उच्चाधिकारियों से शिकायत करने का मन बनाया। इस दौरान प्रदीपन गुप्ता, अनीता शर्मा, यासीन, मुकेश चौधरी, राखी चौधरी, रितु देवी, विपिन कुमार, आदि मौजूद थे।