Friday, April 19, 2024
Breaking News
Home » मुख्य समाचार » थाईलैण्ड में ‘लाइफटाइम एचीवमेन्ट अवार्ड’ से सम्मानित होंगे डा. जगदीश गाँधी

थाईलैण्ड में ‘लाइफटाइम एचीवमेन्ट अवार्ड’ से सम्मानित होंगे डा. जगदीश गाँधी

लखनऊ, जन सामना ब्यूरो। प्रख्यात शिक्षाविद् एवं सिटी मोन्टेसरी स्कूल के संस्थापक डा. जगदीश गाँधी को 6 अक्टूबर को थाईलैण्ड में आयोजित एक भव्य समारोह में ‘लाइफटाइम एचीवमेन्ट अवार्ड’ से नवाजा जायेगा। अन्तर्राष्ट्रीय संस्था ‘ग्लोबल एचीवर एलायन्स’ के तत्वावधान में आगामी 6 अक्टूबर को बैंकाक के होटल हाॅली-डे इन में ‘इण्टरनेशनल ग्लोबल एचीवर्स एलायन्स अवार्ड’ का आयोजन किया जा रहा है, जहाँ डा. जगदीश गाँधी को शिक्षा के द्वारा विश्व एकता एवं विश्व शान्ति के अतुलनीय प्रयासों हेतु ‘लाइफटाइम एचीवमेन्ट अवार्ड’ से सम्मानित किया जायेगा। इसके अलावा, देश-विदेश की कई अन्य प्रख्यात शख्सियतों को भी सम्मानित किया जायेगा। सी.एम.एस. के मुख्य जन-सम्पर्क अधिकारी हरि ओम शर्मा ने बताया कि इस अवसर पर थाईलैण्ड की राजकुमारी मोम लुआंग राजदर्शी जयंकुरा मुख्य अतिथि होंगी जबकि थाईलैण्ड की शाही फौज के सुप्रीम कमाण्डर विशिष्ट अतिथि होंगे। इसके अलावा, भारत सरकार के कई केन्द्रीय मंत्री एवं बाॅलीवुड की प्रख्यात हस्तियाँ भी समारोह में शिरकत करेंगी। श्री शर्मा ने बताया कि डा. जगदीश गाँधी 6 अक्टूबर को प्रातः थाईलैण्ड के लिए रवाना होंगे एवं सी.एम.एस. के इण्टरनेशनल रिलेशन्स के हेड शिशिर श्रीवास्तव भी डा. गाँधी के साथ थाईलैण्ड जायेंगे। श्री शर्मा ने बताया कि थाईलैण्ड में ‘लाइफटाइम एचीवमेन्ट अवार्ड’ से डा. जगदीश गाँधी को सम्मानित किया जाना देश के लिए गर्व की बात है। डा. गाँधी का सम्पूर्ण जीवन बच्चों के लिए समर्पित है। तथापि पिछले 59 वर्षों में अपने अतुलनीय प्रयासों से आपने विश्व स्तर पर ‘विश्व के दो अरब बच्चों के सुरक्षित भविष्य’ की आवाज बुलन्द की है एवं विश्व एकता व विश्व शांति की दिशा में पूरे विश्व में जागरूकता जगाई है एवं थाईलैण्ड में ‘लाइफटाइम एचीवमेन्ट अवार्ड’ के माध्यम से डा. जगदीश गाँधी द्वारा बच्चों के अधिकारों व विश्व एकता व शांति हेतु किये जा रहे प्रयासों को विश्व स्तर पर एक और सम्मान से नवाजा जा रहा है। श्री शर्मा ने बताया कि डा. गाँधी को अब तक देश व विश्व स्तर पर अनेकों प्रतिष्ठित पुरस्कारों और सम्मानों से सम्मानित किया जा चुका है। तथापि थाईलैण्ड में ‘लाइफटाइम एचीवमेन्ट अवार्ड’ ने विश्व समाज की सेवा हेतु उनके कार्यो को और अधिक सराहना प्रदान की है। श्री शर्मा ने बताया कि सी.एम.एस. पिछले 59 वर्षों से अपनी स्थापना के समय से ही विश्व एकता, विश्व शान्ति एवं मानवाधिकारों की आवाज उठाता रहा है और इसी क्रम में विगत 18 वर्षों से लगातार लखनऊ की सरजमीं पर ‘विश्व के मुख्य न्यायाधीशों का अन्तर्राष्ट्रीय सम्मेलन’ आयोजित कर रहा है। इस वर्ष ‘विश्व के मुख्य न्यायाधीशों का अन्तर्राष्ट्रीय सम्मेलन’ का 19वाँ सम्मेलन 14 से 20 नवम्बर तक सी.एम.एस. कानपुर रोड आॅडिटोरियम में आयोजित किया जा रहा है। डा. गाँधी का मानना है कि जब तक विश्व समुदाय में एकता, समानता व शान्ति का वातावरण नहीं बनेगा, तब तक भावी पीढ़ी का भविष्य भी सुरक्षित नहीं है।