Friday, March 29, 2024
Breaking News
Home » मुख्य समाचार » इटावा में फिर वर्दी की गुंडागर्दी

इटावा में फिर वर्दी की गुंडागर्दी

इटावा, राहुल तिवारी। इटावा जनपद में पुलिस की आये दिन गुंडागर्दी देखने को मिल रही है। जनता जिन पुलिस वालों को अपना रक्षक समझ रहे रही वही उनके लिए भक्षक बनते जा रहे रहे है। जनता का पुलिस वालो से विश्वास उठता जा रहा है। पूरा मामला इटावा जनपद के बसरेहर थाने के याशीपुर का मामला है। जहाँ प्रधान के द्वारा काम में देरी होने की वजह से गाँव का जायजा लेने पहुंचे प्रधान और वकील से गाँव वालों का झगड़ा हो गया झगड़ा बढते देख पुलिस को फोन किया गया मौके पर पहुंची पुलिस ने मामले की बिना जाँच पड़ताल किये बिना प्रधान और पूर्व वकील को मौके से गिरफ्तार कर लिया जबकि पूरा मामला एसडीएम और लेखपाल का था

लेकिन पुलिस दोनों लोगों को थाने ले आई जिसके बाद प्रधान और पूर्व वकील के साथ पुलिस कर्मियों ने हातापाई करते हुए मारपीट की प्रधान की गिरफ्तारी की खबर मिलते ही गाँव के लोग थाने के सामने खड़े हो गये पुलिस की गुंडागर्दी को देखते हुए प्रधान के भतीजा एसएसपी से शिकायत करने बसरेहर थाने से निकलते ही पुलिस भी उसके पीछे जाने लगी सूनसान रास्ते में पुलिस ने प्रधान के भतीजे की बाइक में गाडी से टक्कर मार दी जिसके बाद वह जमीन पर गिर गया। जिससे उसे चोट भी आई पुलिस ने एसएसपी से शिकायत को जाने वाले भतीजे को भी गिरफ्तार कर लिया और थाने में ले जाकर बंद कर दिया प्रधान की बेटी ने पुलिस कर्मियों पर आरोप लगाया की पुलिस ने उनके साथ अभद्र भाषा का प्रयोग किया और कपड़े भी फाड़ दिए जिसकी सूचना मिलते ही भारी संख्या में ग्रामीण इकठ्ठे हो गये और थाने के बाहर पुलिस प्रशासन मुर्दावाद के नारे लगाने लगे मामला बढता देख पुलिस के बड़े अधिकारी और सदर विधायक भी मौके पर पहुंची विधायिका के पहुंचते ही पुलिस ने प्रधान को छोड़ दिया पुलिस ने महिला के साथ अभद्र भाषा के मामले में जांच के आदेश दे दिए।