Saturday, April 26, 2025
Breaking News
Home » मुख्य समाचार » शमशान व पार्क की बाउंड्रीवाल की मांग

शमशान व पार्क की बाउंड्रीवाल की मांग

हाथरस, नीरज चक्रपाणि। महर्षि बाल्मीकि सेना के जिलाध्यक्ष बबलू हंसमुख के नेतृत्व में प्रभारी मंत्री उपेन्द्र तिवारी को ज्ञापन सौंपकर मांग की है कि नगला बेलनशाह के बाल्मीकि समाज की शमशान भूमि नगला चैबे में माता शक्ति के सामने स्थित है उसकी बाउन्ड्रीवाल कराई जाये तथा मधूगढ़ी स्थित गांधी पार्क की भी बाउन्ड्रीवाल कराकर सौन्दर्यीकरण कराया जाये।
मांग करने वालों में प्रेमबिहरी चटर्जी, लाला बाबू फौजी, मनोज कल्याण, सतीश चंचल, श्रीकुमार राज, जितेन्द्र चैहान, विजय कुमार, बौबी चैहान, रत्नेश चटर्जी, सुनील शास्त्री, संजय कप्तान, रिंकू चैधरी, देवेश पारस, सुनील पाजी, सौरभ बाल्मीकि, राजेश कुमार, रोहित कुमार, बृजलाल चैहान आदि थे।