Saturday, April 20, 2024
Breaking News
Home » मुख्य समाचार » अग्रवाल शिविर में सांस्कृतिक कार्यक्रम आयोजित

अग्रवाल शिविर में सांस्कृतिक कार्यक्रम आयोजित

हाथरस, नीरज चक्रपाणि। मेला श्री दाऊजी महाराज के प्रांगण में स्थित श्री अग्रवाल सभा के शिविर में सेवा भारती द्वारा संचालित बाल संस्कार केन्द्रों एवं महिला सिलाई केन्द्रों के बालक-बालिका कलाकारों द्वारा सांस्कृतिक कार्यक्रम का आयोजन किया गया।
कार्यक्रम का शुभारंभ श्री अग्रवाल सभा एवं सेवा भारती के पदाधिकारियों द्वारा सरस्वती वन्दना के साथ नगला बेलनशाह केन्द्र की बालिकाओं द्वारा मां सरसवती वन्दना की आकर्षक भावमयी नृत्य नाटिका की प्रस्तुति के साथ श्री गणेश हुआ। बाल मंच में सेवा भारती के प्रकल्पों ग्राम जोगिया, ग्राम नगला सिंधी, नगला अलगर्जी, नगला बेलनशाह, श्रीनगर, नई बस्ती, रमनपुर, बाग बैनीराम, मौहल्ला सीयल के 12 प्रकल्पों के 49 बाल कलाकारों ने भाग लिया। लोक नृत्य, नृत्य नाटिका, परी नृत्य, वंदे मातरम्, सर्जिकल स्ट्राइक आदि मोहक प्रस्तुतियों द्वारा बाल कलाकारों ने लगभग 3 घंटे श्रोताओं को मंत्रमुग्ध रखा।
प्रस्तुतियों का आंकलन निर्णायक मंडल में भंवरसिंह पौरूष, डा. महेन्द्र कुमार शर्मा, अनूप अग्रवाल, प्रकाशचन्द्र थे। परी नृत्य नाटिका में नगला बेलनशाह को प्रथम, वंदे मातरम् की अभिनय प्रस्तुति में नगला सिंधी को द्वितीय तथा राजस्थानी लोकनृत्य में नगला अलगर्जी केन्द्र को तृतीय स्थान पर पुरस्कृत किया गया। बाल मंच की सर्वोत्कृष्ट सांस्कृतिक प्रस्तुतियों के निर्देशन के लिये शिक्षिका कुमारी सीमा को संस्थाओं ने 1100 रूपये नगद प्रदान कर पुरस्कृत किया। इस अवसर पर पर श्री अग्रवाल सभा ने सभी 49 बाल कलाकारों तथा प्रकल्प शिक्षिकाओं को प्रतीक चिन्ह भेंट कर सम्मानित व प्रोत्साहित किया।
श्री अग्रवाल सभा के शिविर संयोजक अंशुल लोहिया, उपाध्यक्ष गौरव अग्रवाल, अनूप अग्रवाल, निशान्त अग्रवाल, राहुल अग्रवाल ने अपने स्वजनों के साथ सेवा भारती के पदाधिकारियों को सम्मानित किया एवं संस्था द्वारा वंचित वर्ग के बच्चों में शिक्षा संस्कार व कला प्रतिभा के निखारने के प्रयासों की भूरि-भूरि प्रशंसा की। कार्यक्रम का संचालन शिवकुमार शर्मा, बासुदेव माहौर, के. के. दीक्षित ने किया। व्यवस्था में ललित किशोर अग्रवाल, गोपाल प्रसाद, मोरमुकट सिंह, सचिन शर्मा, रक्षपाल सिंह, अनिल अग्रवाल, योगेश बागड़ी, गिर्राजकिशोर अग्रवाल, कौशल किशोर गौतम का सराहनीय योगदान रहा।