Friday, April 26, 2024
Breaking News
Home » मुख्य समाचार » बीयर से भरा ट्रक नाले में पलटा

बीयर से भरा ट्रक नाले में पलटा

हाथरस/सासनी, जन सामना ब्यूरो। आगरा अलीगढ रोड स्थित गांव समामई के निकट गंदे नाले के किनारे पर एक अलीगढ की ओर से वीयर के कार्टून लादकर ला रहा ट्रक एक बस को ओवरटेक करने के प्रयास में पलट गया। जिसमें सवार चालक और परिचालक गंभीर रूप से घायल हो गये। घायलों को उपचार के लिए अलीगढ रेफर किया है।  गुरूवार को साधुआश्रम अलीगढ से चालक गौरव और परिचालक भूरा 1180 वीयर की केन लेकर आगरा जा रहा था। बताते हैं कि जैसे ही ट्रक गांव समामई के निकट पहुचंा तो सासनी की ओर से जा रही बस को ओवरटेक करने के प्रयास में असंतुलित हो गया और गंदे नाले के किनारे पलट गया। जिससे ट्रक में लदी बीयर केन सडक पर फैल और बिखर गई। चालक परिचालक  गंभीर रूप से घायल हो गये। घटना की जानकारी होने पर ग्रामीणों और राहगीरों की भीड जुट गई। राजमार्ग बाधित हो गया। घटना की सूचना लोगों ने पुलिस को दी। सूचना पाकर पुलिस मौके पर पहुंची और  ट्रक में फंसे चालक व परिचालक को लोगों की मदद से बाहर निकाला। तथा उपचार के लिए सीएचसी भिजवाया। जहां हालत गंभीर होने के कारण चिकित्सकों ने उन्हें अलीगढ रेफर कर दिया। पुलिस ने क्रेन मशीन मंगाकर ट्रक को सडक से अलग कराया। तब जाकर राजमार्ग सुचारू हो सका।
ग्रामीण व राहगीर झपटे बीयर केन के लिए
सासनी। गांव समामई के निकट वीयर से भरा ट्रक पलट जाने के कारण  उसमें भरे वीयर केन के कार्टून टूटकर सडक पर बिखर गये। जिसे देखकर लोगों ने वीयर की केन जेबों में और थैलों में रखना शुरू कर दिया। कई राहगीर दस से बीस वीयर केन तक अपने थैलों और जेब में रखकर ले गये। इस प्रकार मची लूटमार को देखकर सभ्रांत लोगों ने फौरन सूचना पुलिस को दी। पूलिस के आने के बाद ही वीयर केन लेजाने वालों का सिलसिला रूका। यदि थोडी देर और पुलिस नहीं आती तो शायद  ट्रक में लदी सभी वीयर केन नशाखोर लूट ले जाने में कामयाब हो जाते।