Saturday, April 20, 2024
Breaking News
Home » मुख्य समाचार » चौकीदार हत्या काण्ड में दो अभियुक्त गिरफ्तार

चौकीदार हत्या काण्ड में दो अभियुक्त गिरफ्तार

पकड़े गये अभियुक्त से जानकारी लेते एसपी सिटी राजेश कुमार साथ सीओ सिटी डा. अरूण कुमार

मुख्य आरोपी पुलिस की पकड से दूर
अवैध सम्बन्धों में बाधक बनने के कारण हुई थी हत्या
फिरोजाबाद, एस. के. चित्तौड़ी। थाना पचोखरा क्षेत्र सुधी कुमार औद्योगिक प्रशिक्षण केन्द्र देवखेडा में विगत 17/18 मार्च 2018 को चौकीदार मुकेश कुमार की हत्या अज्ञात बदमाशों द्वारा कर दी गयी थी।
उक्त घटना का खुलासा करते हुए एसपी सिटी राजेश कुमार सिंह, क्षेत्राधिकारी नगर डा0 अरूण कुमार ने बताया कि विगत 17 मार्च 2018 की रात्रि में देवखेडा स्थित सुधीर कुमार औद्योगिक प्रशिक्षण केन्द्र के चौकीदार मुकेश कुमार की अज्ञात बदमाशों द्वारा हत्या कर दी गयी थी। उक्त घटना में मृतक के परिजनों ने श्रीकृष्ण इण्टर कालेज में तैनात प्राईवेट तौर के शिक्षक पीयूष उपाध्याय पुत्र रमेश उपाध्याय उसके दो साथियों के नाम हत्या का अभियोग दर्ज कराया था। पीयूष घटना के बाद फरार हो गया। घटना की छानबीन के दौरान सर्विलांस के मध्यम से पुलिस नग विगत कुछ दिन पूर्व पीयूष के साथी देख खेडा निवासी राधे उर्फ राधे श्याम दीपू उर्फ दीपक शर्मा पुत्र राकेश चन्द्र उपाध्याय को दबोच लिया। पूछताछ पर पता चला कि पीयूष फरार अभियुक्त के उसी स्कूल की कक्षा नौ की छात्रा से अवैध सम्बन्ध बन गये थे। जिसकी भनक चौकीदार को हो गयी थी। चौकीदार ने घटना की जानकारी छात्रा के परिजनों को दी। छात्रा के परिजनों ने छात्रा की पढ़ाई बन्द कर दी। जिससे शिक्षक का मिलना बन्द हो गया था। छात्रा से न मिलपाने खुद की बदनामी होने के कारण उसके चौकीदार की मुकेश कुमार की दोस्तों के साथ मिलकर हत्या कर दी थी। उक्त घटना में पीयूष उसका एक अन्य साथी शैलू उर्फ शैलेन्द्र पुत्र हरेन्द्र फरार चल रहे है। पुलिस उन लोगो को भी गिरफ्तार करने के लिए दबिश दे रही है। अभियुक्तों को गिरफ्तार करने वाली टीम में एसएचओ सुनील कुमार पचोखरा, उनि0 ब्रहादत्त शुक्ला, उ0नि0 विनोद कुमार का0 अजीत सिंह, का0 तेजवीरसिंह, चालक का0 अनिल कुमार आदि थे।