Wednesday, May 8, 2024
Breaking News
Home » मुख्य समाचार » युवा जब कुछ ठान लेता है तो करके ही रहता है-रूद्रा लक्ष्मीकांत अवस्थी

युवा जब कुछ ठान लेता है तो करके ही रहता है-रूद्रा लक्ष्मीकांत अवस्थी

कार्यशाला को संबोधित करते हुये 2019 लोकसभा चुनाव पर दिया जोर
फिरोजाबाद, एस. के. चित्तौड़ी। भाजपा युवा मोर्चा की एक कार्यशाला सुहागनगर स्थित कार्यालय पर महानगर अध्यक्ष अंकित तिवारी की अध्यक्षता में सम्पन्न हुई। जिसमें लोकसभा विस्तारक रूद्रा लक्ष्मीकांत अवस्थी ने कहा कि युवा वायु की तरह होता है जब वायु अपने वेग पर होती है तो सब तहस नहस कर देती है। इसी तरह युवा जब कुछ ठान लेता है तो वो उसे करके ही रहता है हमें 2019 लोकसभा चुनाव में बूथों पर ज्यादा से ज्यादा युवा होने चाहिये।
मुख्य अतिथि युवा मोर्चा प्रदेश उपाध्यक्ष व महानगर प्रवासी अभिषेक दुबे जी ने कहा कि यह कार्यशाला युवा मोर्चा द्वारा 2019 लोकसीाा में एक जनवरी 2019 तक जो व्यक्ति 18 साल का हो रहा है उसका वोट यंग वोटर महाअभियान के तहत युवा मोर्चा कार्यकर्ताओं द्वारा सात, आठ, नौ अक्टूबर को घर घर जाकर बनाया जायेगा। इसके साथ दस और 11 अक्टूबर को कैम्प के माध्यम से ज्यादा से ज्यादा वोट बनवाये जाये। महानगर अध्यक्ष अंकित तिवारी ने कार्यशाला का समापन करते वक्त कहा कि हम सभी कार्यकर्ताओं को यंग वोटर महाअभियान और सदस्यता अभियान दोनों में प्रदेश में प्रथम स्थान प्राप्त करेगा। फिरोजाबाद युवा मोर्चा द्वारा अभी तक प्रदेश द्वारा दिये गये सभी कार्यक्रमों को बखूबी निभाया है और आपको पूर्ण आश्वस्त करते हैं कि यह कार्यक्रम भी पूर्ण निष्ठा से निभाया जायेगा। संचालन दीपक गुप्ता कालू ने किया। कार्यशाला में मुख्य रूप से कन्हैयालाल गुप्ता, नमन शर्मा, यश गर्ग, दीपक अग्रवाल, प्रशांत शर्मा, पीयूष गुप्ता, अजय यादव, अमन यादव, आकाश गुप्ता, हिमांशु वशिष्ठ, दुर्गा पंडित, अमन गुप्ता, विक्रम पचैरी, अर्चित, राकेश, राॅकी, ऋषि, रवि कुमार, प्रशान्त यादव, सुनील तौमर, रंजीत, उमाशंकर, सचिन, नवीन, सुभाष दिवाकर, सचिन सिसौदिया, राधेश्याम, सूरज यादव, शिवम गुप्ता, लखन पोरवाल, रवि गौतम, दीपक गुप्ता कालू, दीपक शर्मा आदि मुख्य रूप से उपस्थित थे।