Sunday, April 27, 2025
Breaking News
Home » मुख्य समाचार » पुलिस नहीं कर रही कार्रवाई न्याय को भटकर रहा चौकीदार

पुलिस नहीं कर रही कार्रवाई न्याय को भटकर रहा चौकीदार

हाथरस/सासनी, जन सामना ब्यूरो। गांव बसईकाजी, राईया में रहने चाले चौकीदार की मदद पुलिस किसी प्रकार नहीं कर रही है। चौकीदार सूरजपाल पुलिस की ड्योढी पर दिन रात सिर पटक रहा है।
पीड़ित चौकीदार ने शुक्रवार को बताया कि नामजद दबंगों ने उसके घर में घुसकर 15 जून 2018 दिन शुक्रवार को उसकी पत्नी को गाली गलौज करते हुए छेडखानी की तथा जान से मारने की धमकी दी। इसकी तहरीर पीडित ने कोतवाली में दी और पुलिस ने कार्रवाई का आश्वासन दे दिया। मगर पीडित चौकीदार आज तक पुलिस की ड्यौढी पर सिर पटक रहा है। पुलिस नामजदों को पकडने के बजाए चौकीदार के खिलाफ कार्रवाई की धमकी दे रही है। जिससे पीड़ित न्याय की गुहार में अधिकारियों के चक्कर लगा रहा है।