Saturday, April 26, 2025
Breaking News
Home » मुख्य समाचार » रोड शो कर किया शिवपाल यादव ने शक्ति प्रदर्शन

रोड शो कर किया शिवपाल यादव ने शक्ति प्रदर्शन

इटावा, राहुल तिवारी। समाजवादी सेक्युलर मोर्चा के राष्ट्रीय अध्यक्ष शिवपाल सिंह यादव व उनके पुत्र व पीसीएफ चेयरमैन आदित्य यादव ने आज अपना रोड शो निकाला। यह रोड शो इटावा के आईटीआई चौराहे से टूंडला तक निकाला जा रहा है। शिवपाल के इस रोड शो में मोर्चे के हजारों समर्थक अपने वाहनों के साथ मौजूद रहे।
यूपी के राजनैतिक इतिहास में अब तक का यह सबसे बड़ा रोड शो माना जा रहा है। शिवपाल सिंह इस रोड शो के माध्यम से अपने विरोधियों को अपना मजबूत जमीनी आधार दिखा रहे हैं। समाजवादी सेक्युलर मोर्चा का इटावा जसवन्तनगर समेत कई जगह रास्ते में लोगों ने किया स्वागत किया।

जहाँ शिवपाल ने केंद्र सरकार पर निशाना साधते हुए कहा की नोट बंदी और जीएसटी ने लोगों का कारोबार बर्वाद कर दिया है वहीं उत्तर प्रदेश सरकार पर भी निशाना साधते हुए उन्होंने कहा की इस सरकार में बिना रिश्वत लिए कोई काम नहीं किया जाता रहा है। इसलिए ऐसे लोगों के लिए हमने नई समाजवादी सेक्युलर मोर्चा पार्टी बनाई है। जिसमे हमारी पार्टी आम जनता और पीड़ितों के साथ कदम से कदम मिलाकर खड़ी रहेगी।