Friday, April 26, 2024
Breaking News
Home » मुख्य समाचार » युवाओं को संस्कारित करना होगा, तभी रहेगा हिन्दुत्व सुरक्षित-राकेश त्यागी

युवाओं को संस्कारित करना होगा, तभी रहेगा हिन्दुत्व सुरक्षित-राकेश त्यागी

फिरोजाबाद, एस. के. चित्तौड़ी। बजरंग दल का जिला कार्यकर्ता एवं हिन्दू सम्मेलन कांता होटल में सम्पन्न हुआ। सम्मेलन का शुभारंभ बजरंग दल प्रान्त सह संयोजक राकेश त्यागी ने भगवान श्रीराम जी के तैल चित्र पर दीप प्रज्जवलित एवं माल्यार्पण कर किया।
सम्मेलन को संबोधित करते हुये बजरंग दल प्रांत सहसंयोजक राकेश त्यागी ने युवाओं में जोश भरते हुये कहा कि भारत की आजादी से लेकर अब तक के कालखण्ड के इतिहास में युवाओं ने महत्वपूर्ण भूमिका निभाई है। नौजवानों का आहवान करते हुये कहा कि हमें अयोध्या में प्रस्तावित भव्य राम जन्मभूमि मंदिर निर्माण के लिये युवाओं के द्वारा वातावरण खड़ा करना होगा। गौरक्षा, गंगा रक्षा, गीता रक्षा के लिये हमें घरों से निकलकर नौजवानों को संस्कारित करते हुये युवा तरूणाई को खड़ा करना होगा तभी हिन्दुत्व सुरक्षित रहेगा एवं आंतरिक सुरक्षा भी मजबूत होगी। उन्होंने युवाओं से अधिक से अधिक संख्या में बजरंग दल से जुड़ने का आहवान किया। बजरंग दल प्रांत गौरक्षा प्रमुख पं. वीनेश भाई ने बजरंग दल द्वारा आयोजित युवा संस्कार सप्ताह की जानकारी देते हुये बताया कि अब तक हमारा महानगर के समस्त डिग्री व इंटर काॅलेजों के छात्रों में विचार गोष्ठी, नुक्कड़ सभाओं के माध्यम से युवाओं में नशा मुक्ति, ट्रैफिक पर जनजागरण, युवाआंे में संस्कार, छात्रों में संस्कारों को लेकर के अब तक छोटे व बड़ों के संस्कार के साथ नशा मुक्ति का संकल्प दिलाया गया है। युवाओं से अपील की गई है देश्ेा के भविष्य को सुरक्षित रखने के लिये विद्यार्थियों के द्वारा षडयंत्र के तहत युवाओं में फैलाई जा रही नशाखोरी को दूर करने का काम बजरंग दल का प्रत्येक कार्यकर्ता अनुवरत करता रहेगा। अध्यक्षता महानगर अध्यक्ष विश्व हिंदू परिषद रमाकांत पचैरी व संचालन महानगर मंत्री विहिप विकास उपाध्याय ने किया एवं आगुंतकों का धन्यवाद ज्ञापित किया। सम्मेलन में महावीर सिंह बघेल, रविंद्र शर्मा, पं. हरीश बाबू राजौरिया, नन्दू ठाकुर, शांतनु शर्मा, आचमन उपाध्याय, लालू चैधरी, ओमप्रकाश, चिराग, अभिषेक पचैरी, सुनहरी जाटव, मंजीत सिंह, गौरीशंकर राम, जितेंद्र सारस्वत, सनी शर्मा, शशिकांत शर्मा, ओमकार, दीपक ठाकुर, कन्हैयालाल सगर, विनोद पचैरी, सूरज श्रीवास्तव, रितिक राजौरिया, सर्वेश दुबे, अभय सिंह, अभय भारद्वाज, राजकुमार प्रजापति, सोवरन दिवाकर पार्षद आदि बजरंग दल के कार्यकर्ता उपस्थित रहे।