Friday, April 25, 2025
Breaking News
Home » मुख्य समाचार » बहन के यहां आया किशोर लापता

बहन के यहां आया किशोर लापता

कानपुर/घाटमपुर, शीराजी। बीती 15 अक्टूबर को बहन के यहां आया किशोर वापस जाने के दौरान लापता हो गया। जिसकी काफी तलाश के बाद भी पता ना चलने पर पीड़ित पिता ने स्थानीय पुलिस से शिकायत की है। प्राप्त जानकारी के अनुसार ग्राम कृष्णानगर फतेहपुर निवासी सुरेश गुप्ता ने पुलिस को बताया कि बीती 15 अक्टूबर को मेरा पुत्र शिवम उर्फ छोटू 14 वर्ष घर से अपनी बहन गीता देवी से मिलने नौरंगा आया था। दूसरे दिन 16 अक्टूबर को बहन के घर से वापस अपने घर को जाने के लिए निकला शिवम जहानाबाद डिपो की बस में बैठकर जहानाबाद उतरा था लेकिन घर नहीं पहुंचने पर उसकी तलाश की गई काफी खोजबीन व ढूंढने के बाद भी उसका कहीं पता नहीं चल रहा है। स्थानीय पुलिस ने शिवम उर्फ छोटू की गुमशुदगी दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।