Saturday, April 26, 2025
Breaking News
Home » मुख्य समाचार » नगर पंचायत पर बांटे राशनकार्ड

नगर पंचायत पर बांटे राशनकार्ड

हाथरस/सासनी, जन सामना ब्यूरो। नगर पंचायत सासनी पर एसडीएम नितीश कुमार की अध्यक्षता में राशनकार्ड वितरण का कार्र किया गया। जिसमें चेयरमैन लालता प्रसाद माहौर सहित तमाम अधिकारी मौजूद रहे। इतवार को राशन कार्ड वितरित करते वक्त एसडीएम ने बताया कि इस राशनकार्ड पर उपभोक्ताओं को भारी सुविधाऐं मुहैया कराई गई हैं राशन कार्ड पर एक यूनिट पर कितना राशन मिलेगा, तथा उसका कितना मूल्य होगा। यह सभी बातें अंकित है। उन्होंने करीब 1000 लोगों को राशनकार्ड वितरित किए। इस दौरान लालजी पाल, जगदीश प्रसाद, वेदपाल कनाडिया, संतोष सिंह, ओमप्रकाश, मनीष कुमार, राकेश कुमार, विपिन कुमार, श्रीमती सुमनदेवी, विनोद कुमार, यासमीन अतुल जैन, दिनेश कुमार, मुकेश कुमार, राखी चौधरी, अनीता, रितू दुवी, अजय कुमार, प्रदीप कुमार, आदि सभासद मौजूद थे।