Saturday, April 26, 2025
Breaking News
Home » मुख्य समाचार » मृत गाय का किया अंतिम संस्कार

मृत गाय का किया अंतिम संस्कार

हाथरस/सासनी, जन सामना ब्यूरो। गांव जिरौली में काफी दिनों से बीमार चल रही गाय ने इतवार की सुबह दम तोड दिया। जिसका समाजसेवियों ग्रामीणों के सहयोग से अंतिम संस्कार किया। बता दें कि गांव जिरौली में एक आवारा गाय पैर में मोच आ गई थी। जिसके कारण वह काफी परेशान थी। ग्रामीणों ने उसका काफी इलाज कराया मगर गाय ठीक नहीं हो सकी। गाय की हालत बिगडती चली गई। ग्रामीणों ने सरकारी चिकित्सक से लेकर प्राईवेट चिकित्सकों से भी गाय का काफी उपचार कराया मगर इतवार की सुबह गाय ने दम तोड दिया। इसकी जानकारी जब लोगो ंको हुई तो मुकेश चैधरी, कैलाश शर्मा, गिरीश कुमार, पप्पू, तरूण चैधरी उदयवीर सिंह, चिंटू, मनोज, गोविंद, गुड्डू, जगदीश, इंद्रपाल महेश आदि लोगों ने मिलकर गाय का अंतिम संस्कार कर दिया।