Thursday, April 25, 2024
Breaking News
Home » मुख्य समाचार » कमीशन कम करने के विरोध में डाकघर एजेंटों का आन्दोलन 18 से

कमीशन कम करने के विरोध में डाकघर एजेंटों का आन्दोलन 18 से

हाथरस, नीरज चक्रपाणि। राष्ट्रीय अल्प बचत अभिकर्ता संघ के बैनरतले मुख्य डाकघर, नयागंज, नजिहाई बाजार, मधुर मंदिर के समस्त बचत अभिकर्ताओं की आलोक पाराशर के नेतृत्व में एक बैठक का आयोजन किया गया जिसमें दिन प्रतिदिन कमीशन कम होने नारसेंस राज और अभिकर्ताओं के शोषण के खिलाफ 18-20 दिसम्बर को बनारस में होने वाले राष्ट्रीय आन्दोलन की रूपरेखा तैयार की गई।
बैठक में शालू वार्ष्णेय, देवेन्द्र कुमार, सविता चतुर्वेदी, मिथलेस, तुलसी देवी शर्मा, शांतीस्वरूप, कृष्णा अग्रवाल, हेमलता, रजनी जैन, अनीता शर्मा, हेमलता गुप्ता, अरूण कुमार, सुधा शर्मा, पूनम अग्रवाल, साधना शर्मा, विमलेश शर्मा, राधा सिंघल, भारती गर्ग, रितेश वार्ष्णेय, मंजू गुप्ता, अनीता नरूला, राजीव गुप्ता, राजेश नरूला, मनोज द्विवेदी, नरेन्द्र शर्मा व तरूण अग्रवाल आदि मौजूद थे।