Sunday, April 27, 2025
Breaking News
Home » मुख्य समाचार » पटेल की जयंती पर शहर में रन फाॅर यूनिटी 31 को

पटेल की जयंती पर शहर में रन फाॅर यूनिटी 31 को

हाथरस, नीरज चक्रपाणि। सरदार बल्लभ भाई पटेल जी जयंती के अवसर पर 31 अक्टूबर को रन फाॅर यूनिटी का सुबह 7 बजे भारतीय जनता पार्टी कार्यालय बाग बैनीराम से शुभारम्भ भाजपा जिलाध्यक्ष गौरव आर्य द्वारा झण्डा दिखाकर किया जायेगा।
उक्त जानकारी भाजपा जिला महामंत्री संजय सक्सैना ने देते हुए कहा है कि 31 अक्टूबर को प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी सरदार बल्लभ भाई की प्रतिमा का अनावरण करेंगे और इसी दिन पूरे भारत के साथ उ.प्र. में सभी विधान सभाओं में रन फाॅर यूनिटी जिला कार्यालय बैनीराम बाग से शुरू होकर विभिन्न मार्गो से होते हुए पुरानी कलेक्ट्रेट पहुंचेगी।
कार्यक्रम के संयोजक रूपेश उपाध्याय, विधान सभा प्रभारी राजपाल दिसवार, सदस्यता प्रमुख हरीशंकर राना भूरा पहलवान ने भाजपा के सभी पदाधिकारी, कार्यकर्ता, मोर्चा प्रकोष्ठों के सभी कार्यकर्ताओं से उक्त समय व स्थान पर पहुंचने का आग्रह करते हुए कहा है कि देश विकास की ओर अग्रसर है लेकिन कुछ असुर शक्तियां विघ्न डालकर देश व प्रदेश की जनता को गुमराह करने का कार्य कर रही है।