Saturday, April 26, 2025
Breaking News
Home » मुख्य समाचार » युवा हिन्दू वाहिनी ने डीएम को सौंपा ज्ञापन

युवा हिन्दू वाहिनी ने डीएम को सौंपा ज्ञापन

सासनी/हाथरस, जन सामना ब्यूरो। युवा हिन्दू वाहिनी पदाधिकारियों और कार्रकर्ताओं ने चीन जैसे कठोर जनसंख्या नियंत्रण कानून की मांग को लेकर शिवशक्ति धाम डासना में आमरण अनशन कर रहे अखिल भारतीय संत परिषद के राष्ट्रीय संयोजन यती नरसिंहा नंद सरस्वती के समर्थन में एक ज्ञापन डीएम डा. रमाशंकर मौर्य को सौपां है। मंगलवार को डीएम को सौपे ज्ञापन में पदाधिकारियों ने कहा है कि अखिल भारतीय संत परिषद के राष्ट्रीय संयोजक यती नरसिंहा नंद सरस्वती महाराज शिवशक्ति धाम डासना में 1 नवंबर 2018 को चीन जैसे कठोर जनसख्यां नियंत्रण कानून की मांग को लेकर आमरण अनशन पर है जो आज संपूर्ण हिंदू समाज मानता है कि उनकी यह मांग देश और धर्म के साथ-साथ संपूर्ण मानवता के हित में है। यदि भारत में अतिशीघ्र जनसंख्या चीन जैसा कानून लागू नहीं किया गया तो जल्द ही यह देश भुखमरी क कगार पर होगा। गृहयृद्ध का शिकार होकर हमेशा के लिए इस्लामिक गुलामी वाला देश बन जाएगा। ज्ञापन देने वालों में मुख्य रूप से अंकुर गौड, कैलाश चंद्र शर्मा, सुनील शर्मा, चौधरी रनवीर सिंह, नीरज सिंह, अमन उपाध्याय, विनय कुमार आदि मौजूद थे।