सिकन्द्राराऊ/हाथरस, जन सामना ब्यूरो। कोतवाली क्षेत्र के गांव निवासी एक महिला ने कोतवाली में रिपोर्ट दर्ज कराते हुए कहा है कि रविवार को वह अपने घर पर बैठी थी इसी दौरान नामजद लोग घर में घुस आये और उसे बुरी नीयत से दबोच लिया और अश्लील हरकतें करने लगे तथा शोर मचाने पर गांव के तमाम लोग आ गये और तभी आरोपी गाली गलौज देते हुए व जान से मारने की धमकी देकर भाग गये। रिपोर्ट में कौशल पुत्र मुकेश कुमार, सौरभ पुत्र सुरेन्द्र कुमार निवासी गांव गढी हीरा सिंह, अजय पुत्र देवदत्त शर्मा निवासी गांव बरसौली को नामजद किया गया है।