Saturday, April 27, 2024
Breaking News
Home » मुख्य समाचार » शहर को प्रदेश में नंबर एक पर लाना है-अब्दुल बाहिद

शहर को प्रदेश में नंबर एक पर लाना है-अब्दुल बाहिद

शिकोहाबाद/फिरोजाबाद, जन सामना ब्यूरो। स्वच्छ वातावरण प्रोत्साहन सेवा समिति वार्ड नंबर 22 की एक मीटिंग समिति अध्यक्ष राजेश गुप्ता की अध्यक्षता में सभासद सुशील जैन द्वारा आयोजित की गई। मुख्य अतिथि नगर पालिका चेयरपर्सन प्रतिनिधि अब्दुल वाहिद थे । वार्ड के गणमान्य नागरिकों ने वार्ड की स्वच्छता संबंधी समस्याओं को उठाया। मुस्कान ज्योति के विपिन राय ने कहा कि वार्ड के सभी नागरिक अपने घर का कचरा सूखा और गीला अलग अलग रखें जो की मुस्कान ज्योति द्वारा सुबह कूड़ा उठाने वाली गाड़ी लेकर जाएगी जिससे वार्ड साफ सुथरा रहेगा। नाली सफाई के लिए शिव शंकर गुप्ता ने कहा कि दो सफाई कर्मचारी होने चाहिए। जिससे नालियां पूरी तरह से साफ रह सके। चेयर पर्सन प्रतिनिधि अब्दुल वाहिद ने सभी समस्याओं के निराकरण का आश्वासन दिया। अध्यक्ष राजेश गुप्ता ने कहा कि कूड़ा कचरा सड़क पर ना फेंकें और वार्ड को शहर में और प्रदेश में एक नंबर पर लाने का प्रयास करें। इस अवसर पर सतीश कुमार शर्मा, आशुतोष वर्मा, डॉ विमल चंद जैन ,मनीष कुमार मिश्रा , शोभित जैन,शिवशंकर गुप्ता,अनीता पालीवाल,सुनीता जैन,इन्द्र ध्वज जैन, पूर्व चेयरमैन निर्मल कुमार जैन, वरिष्ठ सफाई कर्मी शालिग्राम नगर पालिका अधिकारी मेघना गौतम आदि उपस्थित थे। संचालन रामप्रकाश गुप्ता ने किया