Saturday, September 21, 2024
Breaking News
Home » मुख्य समाचार » छः विकास खण्डों में वृद्धावस्था पेंशन योजनान्तर्गत कैंपों में आये कुल 943 आवेदक

छः विकास खण्डों में वृद्धावस्था पेंशन योजनान्तर्गत कैंपों में आये कुल 943 आवेदक

कानपुर देहात, जन सामना ब्यूरो। वृद्धावस्था पेंशन योजनान्तर्गत नवीन पात्र आवेदकों को सर्वे के अनुसार लाभ दिये जाने हेतु जनपद के 6 विकास खण्डों में 15 एवं 16 नवम्बर 2018 को कैंपों का आयोजन किया गया, जिसमें राजस्व विभाग, समाज कल्याण विभाग एवं विकास खण्ड के अधिकारी/कर्मचारी मौजूद रहे। उक्त कैंप में विकास खण्ड अकबरपुर में नवचिन्हित पात्र आवेदकों में से आय हुए आवेदकों की संख्या (औपचारिकताएं पूर्ण) 86, मलासा विकास खण्ड में 43, झींझक में 140, राजपुर में 130, मैथा में 245, रसूलाबाद में 299 कुल 943 आवेदन पत्र जमा किये गये।
यह जानकारी देते हुए जिला समाज कल्याण अधिकारी अशोक कुमार ने बताया कि चार विकास खण्डों में (सरवनखेडा, अमरौधा, डेरापुर, संदलपुर) में 17 नवम्बर को कैंपों का आयोजन किया गया तथा 19 नवम्बर को भी कैंपों का आयोजन किया जायेगा। संबंधित विकास खण्डों के ग्राम प्रधानों से अपेक्षा की है कि अपने स्तर से भी आवेदनकर्ताओ को जानकारी दें, कि उक्त कैंपों में आय प्रमाण पत्र जारी कराने हेतु पहचान पत्र, फोटो, आधार कार्ड, लेकर उपरोक्त तिथियों में अधिक से अधिक संख्या में उपस्थित होने का कष्ट करें।