घाटमपुर/कानपुर, शीराजी। माह का दूसरा थाना दिवस थाना सजेती में तहसीलदार अमित कुमार गुप्ता की अध्यक्षता में संपन्न हुआ। जिसमें मात्र एक शिकायत आई जिसका मौके पर निस्तारण कर दिया गया। इस मौके पर कार्यवाहक थानाध्यक्ष चंद्रभान सिंह, पुलिसकर्मी व तहसील कर्मी मौजूद रहे। घाटमपुर कोतवाली में उपजिलाधिकारी मीनू राणा की अध्यक्षता में थाना दिवस संपन्न हुआ। इस मौके पर 9 शिकायतें आई जिनमें दो शिकायतों में मुकदमा दर्ज कर व एक शिकायत में समझौता करवा कर कुल 3 शिकायतों का मौके पर निस्तारण कर दिया गया।थाना दिवस में प्रभारी निरीक्षक रवि कुमार श्रीवास्तव पुलिसकर्मी व तहसील कर्मी मौजूद रहे। भीतर गांव पुलिस चौकी क्षेत्र के ग्राम लाखन खेड़ा निवासी रामू पालने शिकायत की कि बीती 25 अक्टूबर की शाम गांव के ही श्रीराम ने उसके बक्शे का ताला तोड़कर 65,000 रुपये वह सोने की लर चोरी कर ली थी। जिसे जाते हुए मेरी मां ने घर से निकलते वक्त देखा था गांव वालों के बीच हुई पंचायत में उसने अपना जुर्म कबूल करते हुए सामान लौट आने का आश्वासन दिया था। पीड़ित का कहना है कि उसने भीतर गांव पुलिस चौकी में चोरी की नामजद शिकायत की थी। लेकिन पुलिस ने कोई कार्यवाही नहीं की थी। पतारा पुलिस चौकी क्षेत्र के ग्राम वरनाव निवासी दशरथ सिंह के पुत्र राम चंद्र सिंह ने शिकायत की कि पड़ोसी गांव के राम किशोर यादव पुत्र मनोहर निवासी ग्राम हरचंदपुर ने ठेके का कार्य कराने के लिए मुझसे ₹35,000 बीती 14 सितंबर को उधार लिए थे। तथा तीन माह में वापस करने का आश्वासन दिया था लेकिन अब रुपये मांगने पर गाली गलौज व जान से मार देने की धमकी दे रहा है। ग्राम अकबरपुर झबेया से आए मौजी लाल के पुत्र वंश लाल ने शिकायत की है कि मै वृद्ध हूं, मेरे चार पुत्र है। लेकिन छोटा पुत्र अंशुमान ने जबरदस्ती मेरे हिस्से की खेती जोत ली है। वो मुझे खाने पीने को भी नहीं देता है और मारपीट कर परेशान करता है। आदि शिकायतों के शीघ्र निस्तारण के लिए उपजिलाधिकारी ने निर्देश दिए हैं।