Saturday, April 26, 2025
Breaking News
Home » मुख्य समाचार » नन्द, सेन, सविता समाज का अधिवेशन 23 से लखनऊ में

नन्द, सेन, सविता समाज का अधिवेशन 23 से लखनऊ में

हाथरस, नीरज चक्रपाणि। महापद्म नन्द कम्युनिटी एजूकेटेड एसोसियेशन की बैठक विजय नगर मुरसान गेट स्थित एम.सी. ई.ए. के कार्यालय पर जिला अध्यक्ष हरिओम नंद की अध्यक्षता में हुई। बैठक में सुभाष ठाकुर सेन व राजेश सत्यम ने कहा कि एसोसिएशन के बैनर तले नंद, सेन, सविता समाज का 13 वां तीन दिवसीय राज्य अधिवेशन रजत जयंती समारोह 23 से 25 नवंबर तक गांधी भवन लखनऊ में होगा।
बैठक में प्रदेश के संगठन सचिव रमेशचन्द्र नन्द ने कहा कि अधिवेशन में मुख्य अतिथि केंद्रीय मंत्री राजनाथ सिंह होंगे तथा समापन प्रदेश के कैबिनेट मंत्री स्वामी प्रसाद मौर्य करेंगे। बैठक को गजेंद्र पाल सिंह, जय किशोर वर्मा, शंकरलाल, सूरजपाल, कपिल कुमार, गौरव वर्मा, राकेश कुमार वर्मा ने भी संबोधित किया।
मीडिया प्रभारी सतीशचंद सविता ने स्वजातीय बन्धुओं से अपील की है कि अधिक से अधिक संख्या में गांधी भवन लखनऊ पहुंच कर अधिवेशन को सफल बनायें।