Thursday, May 2, 2024
Breaking News
Home » मुख्य समाचार » 35वें दिन भी अधिवक्ताओं की हड़ताल जारी

35वें दिन भी अधिवक्ताओं की हड़ताल जारी

शिकोहाबाद/फिरोजाबाद, जन सामना ब्यूरो। परिषदादेश के विरुद्ध विगत 23 अक्टुबर से अधिवक्ताओं की चली आ रही हडताल पर जिला-प्रशासन द्वारा कोई हल न निकालने पर आज से अधिवक्ताओं ने साउन्ड-माईक लगाकर धरना-प्रदर्शन का आयोजन वार अध्यक्ष व्रजेश चन्द्र यादव की अध्यक्षता में शुरु कर दिया । धरना-प्रदर्शन में जिला-प्रशासन के नकारात्मक रुख पर नारजगी व्यक्त करते हुये वक्ताओं ने कहा कि परिषदादेश के विरोध में अधिवक्ताओं की हडताल 23 अक्टुवर से जारी है लेकिन जिला-प्रशासन ने परिषदादेश पर कोई समाधान न तो स्वंय निकाला और न ही परिषद को कोई पत्राचार किया , वक्ताओं ने कहा कि परिषदादेश से दाखिल खारिज के मुकदम्मों में लेखपाल की रिर्पोट की अनिवार्यता करने के साथ-साथ सम्पत्ति के मूल्याकंन का अधिकार दिया जाकर लेखपाल को तहसील का थानेदार बनाया जा रहा है। यदि लेखपाल को तहसील का थानेदार सुपर वाँस बनाया गया तो सिर्फ और सिर्फ किसानों का दौहन होगा। वार अध्यक्ष ने कहा कि हमारी हडताल अपने व्यक्तिगत स्वार्थ के लिये कतई नही है , हमारी हडताल किसानों व आम जनता के हित में है यदि परिषदादेश बापसी के सम्बन्ध में कोई निर्णय नही लिया जाता तो मजबूरन हमको तालेबन्दी का कठोर कदम उठाना पडेगा। संचालन वेदप्रकाश यादव ने किया। प्रमुख वक्ताओं में प्रमुख रुप से अशोक, वेदप्रकाश, कपिल श्रीवास्तव, रामकिशोर राजपूत, के0 पी0 सिंह, पंकज वघेल, निशचल श्रीवास्तव, रक्षपाल सिंह, नीरज, सुभाष चन्द्र, शिवनाथ आदि थे।