Monday, April 29, 2024
Breaking News
Home » मुख्य समाचार » रेलवे बोर्ड चेयरमैन ने किया रेल रूट का निरीक्षण

रेलवे बोर्ड चेयरमैन ने किया रेल रूट का निरीक्षण

हाथरस, नीरज चक्रपाणि। दिल्ली से हावडा तक केन्द्र सरकार द्वारा बनवाये जा रहे डेडकेटेड फ्रेट काॅरिडोर के निर्माण कार्य का आज रेलवे बोर्ड के चेयरमैन द्वारा अपनी स्पेशल ट्रेन से न्यू हाथरस रेलवे स्टेशन व रेलवे ट्रेक का विंडो निरीक्षण किया गया। इस दौरान रेलवे आरपीएफ के तमाम अधिकारी न्यू हाथरस स्टेशन पर मौजूद रहे। उक्त नये रेलवे ट्रेक का निर्माण व्यावसायिक परिचालन को बढाने के लिए रेलवे द्वारा कराया जा रहा है जिसके शीघ्र शुरू होने की संभावनायें हैं।
उत्तर रेलवे द्वारा डेडकेटेड फ्रेट काॅरिडोर का व्यावसायिक रेलवे परिचालन के लिए दिल्ली से हावडा तक नया रेल रूट का निर्माण कराया जा रहा है और इस रेलवे ट्रेक पर मालगाडियों का आवागमन रहेगा तथा रेलवे द्वारा जगह-जगह स्टेशन भी बनवाये गये हैं। इसी के तहत हाथरस के जलेसर रोड पर न्यू हाथरस रेलवे स्टेशन का निर्माण कराया गया है तथा आज रेलवे बोर्ड के चेयरमैन अश्वनी लोहानी द्वारा उक्त रेल ट्रेक का अपनी स्पेशल ट्रेन में सवार होकर निरीक्षण किया गया और न्यू हाथरस स्टेशन पर भी ट्रेन से ही विंडो निरीक्षण किया गया। संभावना है कि इस नये रेल रूट का शुभारम्भ जहां जल्दी हो जायेगा वहीं ट्रेनों का ट्रायल भी शीघ्र शुरू होगा। रेलवे बोर्ड चेयरमैन के निरीक्षण के दौरान न्यू हाथरस स्टेशन पर रेलवे व आरपीएफ के अधिकारी व कर्मचारी मौजूद थे।