Thursday, April 25, 2024
Breaking News
Home » मुख्य समाचार » नवसृजित तहसील मैथा में अधिवक्ताओं के चेम्बर के लिए अभी तक नहीं हो सकी कोई व्यवस्था

नवसृजित तहसील मैथा में अधिवक्ताओं के चेम्बर के लिए अभी तक नहीं हो सकी कोई व्यवस्था

मैथा/कानपुर देहात, जन सामना संवाददाता। नवसृजित तहसील मैथा जो कि अकबरपुर तथा रसूलाबाद क्षेत्र से कुछ हिस्सा दोनों तहसीलों के कुछ गांवों को जोड़कर पंद्रह अगस्त दो हजार पंद्रह को स्थापित की गई थी जिसमे लगभग डेढ़ सैकड़ा गांव जुड़े हुये है जो कि अभी तक शोभन सरकार द्वारा दी जगह पर संभरपुर गांव में चल रही हैं तथा सरकार द्वारा नियुक्ति जगह बैरी दरियाव अटवा टीले पर लगभग बन कर तैयार हो गयी है। जिसमे भूपेंद्र यादव एडवोकेट व अध्यक्ष सुधीर सिंह भदौरिया एडवोकेट ने बताया जो कि दोनों लोग हमेशा अपने साथियों के लिए हर सुख दुख में हमेशा बढ़ चढ़ कर हिस्सा लेते है।
हमारे संवाददाता को बताया कि नई तहसील का उदघाटन 26 जनवरी को होना तय हो चुका है तथा जिसमे हमारे अधिवक्ताओ के बैठने के लिए अभी तक चेम्बर की कोई व्यवस्था नहीं की गई है न तो कोई जानकारी दी जा रही है जिससे हमारा अधिवक्ता परिवार चिंतित हैं कि हर फरियादी की समस्या का निदान कराने वाला अधिवक्ता ही अगर ऐसे अपने बैठने के लिए भटकता रहेगा तो आम जनता का हित कैसे कर पाएगा जिससे रसूलाबाद व अकबरपुर के जुड़े गांव के लोग अभी भी भटकते है, क्योंकि बैनामा आज भी अकबरपुर व रसूलाबाद में ही हो रहे है जिससे आम जनता बैनामा तो वहाँ कराती है लेकिन दाखिल खारिज मैथा तहसील में ही होता हैं। जिससे वो भटकने पर मजबूर रहते है, नई तहसील लगभग पूरी तरह बन चुकी हैं जिसमें हमारे अधिवक्ता साथियो के बैठने की व्यवस्था भी होनी चहिये तथा इस विसय पर एसडीएम महोदय से कई बार वार्ता हो चुकी हैं तथा समय नजदीक होने के बावजूद अभी तक कोई कार्यवाही अमल में नहीं ली गयी हैं जिसमे हमारे अधिवक्ता प्रेमचंद वर्मा एड0, गोविंद सेंगर एड0, विवेक भदौरिया एड0, अंकित चंदेल एड0, विनोद अवस्थी एड0, आर चन्द्रा एड0, प्रमोद एड0, रामनरेश एड0, राजवीर एड0, देवेन्द्र एड0, राजीव दीक्षित एड0, अशोक गौतम एड0, विजय दीक्षित एड0, शिववीर, अशुतोष, रामप्रताप, रविकांत, लालजी, शोभा, शिवकुमार, वीरेंद्र, अखिलेश, विजय, राधेश्याम, सुशील महावीर आदि दर्जनों साथियों मे रोष व्याप्त हो रहा है।