Saturday, April 26, 2025
Breaking News
Home » मुख्य समाचार » कचहरी कैंपस से अधिवक्ता की बाइक चोरी

कचहरी कैंपस से अधिवक्ता की बाइक चोरी

घाटमपुर/कानपुर, शीराजी। कचहरी कैंपस से जूनियर अधिवक्ता की मोटरसाइकिल अज्ञात चोर उड़ा ले गए। पीड़ित ने स्थानीय पुलिस से लिखित शिकायत की है। जानकारी के अनुसार ग्राम रैपुरा निवासी रामगोपाल का पुत्र शैलेंद्र सिंह स्थानीय कचहरी में जूनियर अधिवक्ता है। पीड़ित ने पुलिस को बताया कि बीती 25 नवंबर की अपराहन करीब शाम 5ः00 बजे उसकी महिंद्रा सेंटरो मोटरसाइकिल बस्ते के करीब खड़ी थी। जहां से अज्ञात चोर मोटरसाइकिल का लॉक तोड़कर बाइक उड़ा ले गए। काफी खोजबीन और तलाश करने के बाद भी कहीं पता ना चलने पर पीड़ित ने पुलिस से मदद की गुहार लगाई है।