Friday, April 26, 2024
Breaking News
Home » मुख्य समाचार » विजेता कराटे कैडेट्स को समारोह में किया सम्मानित

विजेता कराटे कैडेट्स को समारोह में किया सम्मानित

घाटमपुर/कानपुर, जन सामना संवाददाता। कानपुर देहात स्थित माती स्पोर्ट स्टेडियम में आयोजित फर्स्ट ओपन नेशनल कराटे चैंपियनशिप के विजेता क्षेत्रीय कैडेट्स को आज अपराहन जनता शिक्षा संस्थान महाविद्यालय प्रांगण में समारोह आयोजित कर सम्मानित किया गया। तथा उन्हें मुख्य अतिथि पत्रकार एसोसिएशन अध्यक्ष सिराजी व अन्य अतिथियों द्वारा सम्मानित करते हुए प्रमाण पत्र भी वितरित किए गए। प्राप्त जानकारी के अनुसार बीती 27,28 व 29 नवंबर को माती स्पोर्ट्स स्टेडियम में फर्स्ट ओपन नेशनल कराटे डू प्रतियोगिता का आयोजन किया गया था। जिसमें भारत के अनेक प्रांतों से आए कराटे छात्रों ने प्रति भाग कर अपनी कला का प्रदर्शन किया था। घाटमपुर की सरजमी से चैंपियनशिप में 13 किशोर कैडेटस ने विभिन्न भार वर्ग से कराटे प्रतियोगिता में भाग लिया था। प्रतियोगिता में घाटमपुर के नौ किशोर कैडेट्स ने गोल्ड मेडल तीन, किशोर कैडेट्स ने सिल्वर मेडल और एक बालक कैडेट्स ने ब्रॉन्ज मेडल जीतकर घाटमपुर का नाम रोशन किया है। प्रशिक्षक दिनेश कुमार ने बताया उपरोक्त छात्रों ने इस चैंपियनशिप की तैयारी बिना किसी किट व संसाधन के केवल अनुभवी प्रशिक्षकों अजय कुमार उर्फ पप्पू दिनेश कुमार व संजय के दिशा निर्देशों का पालन करते हुए कड़ी मेहनत लगन और संघर्ष से की। और अपने गांव मोहल्ला समेत घाटमपुर क्षेत्र का नाम रोशन किया है। माती स्पोर्ट्स स्टेडियम कानपुर देहात में आयोजित फर्स्ट ओपन नेशनल कराटे डू चैंपियनशिप प्रतियोगिता के ऑर्गेनाइजर वरिष्ठ कराटे प्लेयर शकील खान, उमेश प्रताप सिंह, नदीम सिद्दीकी स्पोर्ट्स अधिकारी प्रदीप चौहान एवं संजय कुमार रहे। कार्यक्रम का उद्घाटन जिलाधिकारी कानपुर देहात के कर कमलों द्वारा हुआ। प्रतियोगिता में 35 किलोग्राम से 74 किलोग्राम भार वर्ग में मोहम्मद आदिल, आकाश, जावेद आलम, गुलवेज आलम, मोहम्मद आसिफ, सुदीप सचान, आदर्श सिंह, रजित, आबिद ने गोल्ड मेडल। शुभम पटेल, हिमांशु राज, अंशुपाल ने सिल्वर मेडल व कृष्ण गोपाल ने ब्रांज, मेडल प्राप्त किया। ज्ञात हो बीती 27 नवंबर की सुबह सभी कराटे चैंपियन को घाटमपुर पत्रकार एसोसिएशन अध्यक्ष द्वारा शुभकामनाओं के साथ रवाना किया गया था। आज के कार्यक्रम में मुख्य अतिथि पत्रकार एसोसिएशन अध्यक्ष सिराजी, अतिथि आलोक त्रिवेदी, आशू अवस्थी, रजत यादव, रोहित कुमार, दिलीप कुमार गुप्ता, भोलू बादशाह एवं अध्यापक अनूप पाल, बृजभान सिंह, अतुल श्रीवास्तव एवं चांदनी खातून आदि लोग मौजूद रहे।