Friday, May 3, 2024
Breaking News
Home » मुख्य समाचार » नजूल की जमीन करायी कब्जा मुक्त

नजूल की जमीन करायी कब्जा मुक्त

ब्लाक से भी हटवाये अतिक्रमण
हाथरस, जन सामना ब्यूरो। नगर पालिका की जमीन पर अवैध तरीके से कब्जा कर रह रहे लोगों से आज प्रशासन व नगर पालिका प्रशासन द्वारा पुलिस बल साथ भूरापीर क्षेत्र से अवैध कब्जा हटवाकर जमीन को कब्जा मुक्त कराया गया है। वहीं प्रशासन द्वारा हाथरस ब्लाक के बाहर हो रहे अतिक्रमणों को भी हटवाया गया है।
शहर के भूरापीर क्षेत्र में शौचालयों के पास नगर पालिका की नजूल भूमि पर कुछ लोगों द्वारा अवैध तरीके से निर्माण कर कब्जा कर लिया गया था जिसे आज एसडीएम सदर अरूण कुमार, कोतवाली प्रभारी जे.एस. पवार व नगर पालिका के कर्मचारी अधिकारी भारी पुलिस बल के साथ वहां पहुंच गये और उक्त करीब 3 सौ गज जमीन पर अवैध तरीके से बनाये गये कमरा से सामान आदि हटवाकर उक्त जगह को कब्जा मुक्त कराया गया है। इस दौरान भारी पुलिस बल मौजूद रहा और लोगों की भीड लग गई।
एसडीएम सदर के नेतृत्व में हाथरस ब्लाक पर हो रहे अतिक्रमणों को भी प्रशासन द्वारा हटवाया गया जिससे अतिक्रमणकारियों में भारी खलबली मच गई। उक्त सम्बंध में एसडीएम सदर अरूण कुमार ने बताया कि भूरापीर क्षेत्र में नजूल की जमीन पर अवैध तरीके से कमरा बना लिया गया था जिसको आज कब्जा मुक्त कराया गया है और उक्त जमीन पर पालिका सुलभ शौचालय का निर्माण करायेगी। उन्होंने बताया कि हाथरस ब्लाक के सामने से भी अवैध अतिक्रमणों को भी हटवाया गया है।