Friday, May 3, 2024
Breaking News
Home » मुख्य समाचार » वीडियो कान्फ्रेन्सिंग के माध्यम से विकासपरक् योजनाओं की समीक्षा कर कड़े निर्देश

वीडियो कान्फ्रेन्सिंग के माध्यम से विकासपरक् योजनाओं की समीक्षा कर कड़े निर्देश

आयुष्मान भारत योजनान्तर्गत प्रदेश के लगभग 1.18 करोड़ परिवारों अर्थात् लगभग 06 करोड़ व्यक्तियों को लाभान्वित कराने का लक्ष्य: डाॅ0 अनूप चन्द्र पाण्डेय
मुख्य सचिव ने वीडियो कान्फ्रेन्सिंग के माध्यम से विकासपरक् योजनाओं की समीक्षा कर मण्डलायुक्तों एवं जिलाधिकारियों को दिये कड़े निर्देश
लखनऊ, जन सामना ब्यूरो। उत्तर प्रदेश के मुख्य सचिव डाॅ0 अनूप चन्द्र पाण्डेय ने निर्देश दिये हैं कि प्रदेश के लगभग 1.18 करोड़ परिवारों अर्थात् लगभग 06 करोड़ व्यक्तियों को सूचीबद्ध राजकीय एवं निजी चिकित्सालयों में भर्ती होकर 05 लाख रुपये तक की सेकेण्डरी, टर्शियरी एवं गंभीर बीमारियों के निःशुल्क उपचार सुविधा उपलब्ध कराने हेतु आयुष्मान भारत योजना के अन्तर्गत अधिक से अधिक राजकीय एवं निजी चिकित्सालयों को इम्पैनेलमेन्ट कराने की कार्यवाहियों में और अधिक तेजी लाई जाए। उन्होंने योजनान्तर्गत अभी तक राजकीय एवं निजी चिकित्सालय कम इम्पैनेलमेन्ट होने पर नाराजगी व्यक्त करते हुये निर्देश दिये कि अभियान चलाकर इम्पैनेलमेन्ट की कार्यवाहियां नियमानुसार पारदर्शिता के साथ पूर्ण कराई जाएं ताकि योजनान्तर्गत अधिक से अधिक पात्र लोग लाभान्वित हो सकें।
मुख्य सचिव आज योजना भवन में वीडियो कान्फ्रेन्सिंग के माध्यम से विकासपरक् परियोजनाओं की समीक्षा करते हुये मण्डलायुक्तों एवं जिलाधिकारियों को आवश्यक निर्देश दे रहे थे। उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री जन आरोग्य अभियान के अन्तर्गत प्रदेश के विभिन्न जनपदों के उपकेन्द्रों एवं प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्रों के स्तर पर हेल्थ एण्ड वेलनेस सेन्टर की स्थापना कार्यवाही में और अधिक तेजी लाई जाए। उन्होंने कहा कि आगामी जनवरी, 2019 तक प्रदेश के विभिन्न जनपदों में लगभग 02 हजार स्वास्थ्य इकाईयों को हेल्थ एण्ड वेलनेस सेन्टर के रूप में क्रियाशील कराने हेतु कार्यवाहियों में और अधिक तेजी लाई जाए। उन्होंने कहा कि इन हेल्थ एण्ड वेलनेस सेन्टरों द्वारा क्षेत्र के सभी 30 वर्ष से अधिक आयु के स्त्री एवं पुरूषों का 05 प्रमुख गैर-संचारी रोगों- मधुमेह, उच्च रक्तचाप एवं तीन प्रकार के कैंसर के लिये प्राथमिक जांच की जाएगी।
डाॅ0 अनूप चन्द्र पाण्डेय ने निर्देश दिये कि अवशेष विद्युत देयों की वसूली में तेजी लाकर सम्बन्धित पोर्टल पर अपलोड कराया जाना सुनिश्चित कराया जाए। उन्होंने कहा कि सौभाग्य योजनान्तर्गत कोई भी पात्र लाभार्थी लाभान्वित होने से कतई छूटने न पाए। उन्होंने कहा कि योजनान्तर्गत मजरों में अभियान चलाकर सौभाग्य योजनान्तर्गत प्रत्येक इच्छुक लाभार्थी को विद्युत कनेक्शन प्राथमिकता से उपलब्ध कराया जाए। उन्होंने कहा कि आगामी 31 दिसम्बर तक अभियान चलाकर सौभाग्य योजनान्तर्गत लक्षित विद्युत कनेक्शनों को निर्गत करने हेतु आवश्यक कार्यवाहियां प्राथमिकता से सुनिश्चित कराई जाएं।
मुख्य सचिव ने यह भी निर्देश दिये कि सबके लिये आवास प्रधानमंत्री आवास योजनान्तर्गत पात्र लाभार्थियों को भारत सरकार से प्राप्त होते ही तीसरी किस्त इसी माह निर्गत कराने हेतु आवश्यक कार्यवाहियां प्राथमिकता से सुनिश्चित कराई जाएं। उन्होंने कहा कि अभियान चलाकर पात्र लाभार्थियों को नियमानुसार पट्टा उपलब्ध कराने हेतु आवश्यक कार्यवाहियां प्राथमिकता से सुनिश्चित कराई जाएं।
डाॅ0 अनूप चन्द्र पाण्डेय ने नारी सशक्तिकरण संकल्प अभियान के तहत चलाए जा रहे कार्यक्रमों में और अधिक तेजी लाने के निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि अभियान के तहत कराये जा रहे कार्यों की नियमित रूप से आख्या सम्बन्धित अधिकारियों को समय से उपलब्ध कराया जाना सुनिश्चित कराया जाए। उन्होंने कहा कि अभियान के तहत 27 नवम्बर से 08 दिसम्बर तक चलने वाले जन-सम्पर्क अभियान के अन्तर्गत प्रदेश में विभिन्न योजनाओं से सम्बन्धित 1914582 महिला लाभार्थियों से महिला सशक्तिकरण दूतों द्वारा सम्पर्क किया गया है। उन्होंने कहा कि जन-सम्पर्क अभियान के तहत योजनान्तर्गत अवशेष महिला लाभार्थियों से सम्पर्क किया जाना सुनिश्चित किया जाए।
वीडियो कान्फ्रेन्सिंग में अपर मुख्य सचिव, नियोजन दीपक त्रिवेदी, प्रमुख सचिव, चिकित्सा एवं स्वास्थ्य प्रशान्त त्रिवेदी, प्रमुख सचिव, ऊर्जा आलोक कुमार सहित सम्बन्धित विभागों वरिष्ठ अधिकारीगण उपस्थित थे।